अपडेटेड 28 June 2024 at 09:49 IST
BREAKING: दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे की जांच के लिए टीम गठित, उड्डयन मंत्रालय रख रही पल-पल पर नजर
दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल वन पर आज सुबह हुए हादसे की जांच के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक टीम का गठन किया।।

Breaking IGI Airport Accident: दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल वन पर आज सुबह हुए हादसे की जांच के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक टीम का गठन किया है। यह टीम हादसे की जांच करेगी। आज सुबह हुए हादसे पर नागरिक उद्यान मंत्री राम मोहन नायडू खुद नजर बनाए हुए हैं।
बता दें इस दुखद हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 5 का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिर गया।
इसकी चपेट में कुछ टैक्सी और कार आ गईं। जिससे 6 लोग घायल हो गए। इस बीच एनडीआरएफ की टीम किसी और भी शख्स के फंसे होने की आशंका के चलते ऑपरेशन जारी रखे हुए है। अधिकारियों के मुताबिक छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गई, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा।
दिल दहलाने वाली तस्वीरें आई सामने
इस हादसे की तस्वीरें भी सिहरन पैदा करने वाली हैं। कुछ तस्वीरें बेहद संवेदनशील हैं। इनमें टर्मिनल की भारी भरकम छत वाहनों के ऊपर गिरी देखी जा सकती है। इनमें कुछ लोग दबे हुए भी देखे जा सकते हैं। संबंधित अधिकारियों के मुताबिक मशक्कत के बाद पीड़ितों को रेस्क्यू किया गया।
Advertisement
मंत्री ने किया ट्वीट
हादसे के तुरंत बाद मंत्री राम मोहन ने एक्स पर अपडेट दिया था। उन्होंने लिखा था- दिल्ली एयरपोर्ट के टी1 पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नज़र रख रहा हूँ। घटनास्थल पर पहले बचाव दल काम कर रहे हैं। साथ ही एयरलाइन्स को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 28 June 2024 at 09:41 IST