अपडेटेड 22 March 2025 at 08:27 IST

'अगर ये रोल किसी मुस्लिम एक्टर ने...', Chhaava के औरंगजेब से वारिस पठान ने की मुलाकात, चर्चा में आया AIMIM नेता का ये पोस्ट

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता वारिस पठान ने 'छावा' में औरंगजेब का किरदार अदा करने वाले एक्टर अक्षय खन्ना से मुलाकात की है।

Follow : Google News Icon  
Waris Pathan Met Akshay khanna
Waris Pathan Met Akshay khanna | Image: x/IMDb

Waris Pathan Met Akshay khanna: छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे औरंगजेब ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर अत्याचार किए थे। इसमें औरंगजेब का अत्याचार देखने के बाद लोगों पर काफी असर देखने को मिला। हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा भी देखने को मिली थी। इसी बीच अब AIMIM नेता वारिस पठान ने 'छावा' फिल्म के औरंजगेब से मुलाकात की है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता वारिस पठान ने 'छावा' में औरंगजेब का किरदार अदा करने वाले एक्टर अक्षय खन्ना से मुलाकात की है। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर कीं। तस्वीर में उनके साथ अक्षय खन्ना पोज देते दिखाई दे रहे हैं। दो तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'आज 'छावा' फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाने वाले एक्टर अक्षय खन्ना से मुलाकात हुई अच्छे इंसान है!!'

'अगर ये रोल किसी मुस्लिम एक्टर ने प्ले…'

उन्होंने आगे लिखा, 'अगर ये रोल 'छावा' फिल्म में किसी मुस्लिम एक्टर ने प्ले किया होता तो अब तक क्या से क्या हो जाता।' अब औरंगजेब को लेकर जारी विवाद के बीच वारिस पठान का यह पोस्ट इंटरनेट पर चर्चा में है। 

मौलाना ने 'छावा' पर रोक लगाने की रखी मांग

इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात, दरगाह आला हजरत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर फिल्म 'छावा' पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव भड़का रही है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में नागपुर में हुई हिंसा के लिए भी फिल्म को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया।

Advertisement

‘छावा’ से देश का माहौल खराब हो रहा- रजवी

मौलाना शबाबुद्दीन रजवी ने शाह को लिखे पत्र में कहा, 'फिल्म ‘छावा’ की रिलीज के बाद से देश का माहौल खराब हो रहा है। फिल्म में औरंगजेब की हिंदू विरोधी छवि ने युवाओं को भड़काने का काम किया है। यही कारण है कि हिंदू संगठनों के नेता औरंगजेब के बारे में नफरत भरे भाषण दे रहे हैं। इसी कारण 17 मार्च को नागपुर में सांप्रदायिक दंगे भठक उठे, जो बेहद खेदजनक है।'

14 फरवरी को रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें कि लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अहम किरदार में है। फिल्म को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, इसके बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल को लेकर फिर भड़के ओवैसी, बोले- 'हम भीख मांगते हैं...'
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 07:14 IST