अपडेटेड 28 August 2024 at 17:53 IST

'अगर बंगाल जला तो दिल्ली भी जलेगी', कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर CM ममता ने ये क्या कह दिया?

Kolkata Rape-Murder: ममता ने कहा, "अगर आप बंगाल को जलाते हैं, तो उत्तर पूर्व, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और अन्य राज्यों को भी आग का सामना करना पड़ेगा।”

Follow : Google News Icon  
Mamata fumes at MLAs, bureaucrats for below-par civic amenities in Bengal
CM Mamata | Image: PTI

Kolkata Rape-Murder: आरजी कर अस्पताल में 31 वर्षीय डॉक्टर के साथ रेप और हत्या को लेकर आलोचना का सामना कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डर फैलाने की कोशिश करते हुए चेतावनी दी है कि अगर पश्चिम बंगाल में अशांति जारी रही तो परिणाम भुगतने होंगे। बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा के स्थापना दिवस के अवसर पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "अगर आप बंगाल को जलाते हैं, तो उत्तर पूर्व, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और अन्य राज्यों को भी आग का सामना करना पड़ेगा।"

ममता बनर्जी ने आगे कहा, “कुछ लोग सोच रहे हैं, यह बांग्लादेश है। कृपया याद रखें, मुझे बांग्लादेश से प्यार है, वे हमारी तरह ही बोलते हैं और उनकी संस्कृति हमारी तरह ही है, लेकिन याद रखें, बांग्लादेश एक अलग राष्ट्र है और भारत एक अलग राष्ट्र है।" पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, "आप यहां आग भड़काने के लिए अपनी पार्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं। याद रखें, अगर आप बंगाल जलाएंगे तो असम, उत्तर-पूर्व, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे! हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे।"

ममता ने सुनाई कहानी

ममता ने कहा, "जब हम सत्ता में आए, तो हमने नारा दिया, 'बदला नोय, बोडोल चाय' (हम बदलाव चाहते हैं, बदला नहीं), आज मैं आपको कुछ अलग बता रही हूं, जो आपको लगता है कि सबसे अच्छा होगा। मैं हिंसा नहीं चाहती, लेकिन अगर कोई आपके खिलाफ साजिश कर रहा है और आपको काट रहा है, तो आप उन्हें वापस नहीं काट सकते हैं, लेकिन आप कम से कम उन पर फुफकारेंगे, है ना? एक सांप ने रामकृष्ण परमहंस से पूछा, सर आपने मुझे किसी को काटने से मना किया था, लेकिन वे बहुत हैं जो लोग मुझ पर पत्थर फेंकते हैं, मुझे लहूलुहान करते हैं। इस पर रामकृष्ण ठाकुर ने जवाब दिया, मैंने आपसे कहा है कि आप उन्हें मत काटो, लेकिन आपका काम उन लोगों का मुखौटा उतारना है जो हमारे खिलाफ साजिश रचते हैं। उन पर फुसफुसाओ। उन पर फुफकारना सीखो।"

ममता बनर्जी ने कहा सॉरी

इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा कि उस बहन के परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना, जिसे क्रूरतापूर्वक यातना देकर मार डाला गया और वह शीघ्र न्याय की मांग कर रहे हैं। साथ ही भारत भर में सभी उम्र की उन सभी महिलाओं के प्रति, जो इस तरह के अमानवीय कृत्यों का शिकार हुई हैं। सॉरी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः नबन्ना आंदोलन, लाठीचार्ज... कोलकाता रेपकांड में इतने हंगामे के बाद CM ममता ने अभया के लिए बोला-Sorry

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 28 August 2024 at 17:45 IST