अपडेटेड 4 September 2021 at 15:23 IST
IBPS RRB Result 2021: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट हुआ जारी, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने आज यानी कि 03 सितंबर 2021 को आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया है।
- भारत
- 2 min read

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने आज यानी कि 03 सितंबर 2021 को आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब अपना स्कोरकार्ड की देख सकते हैं। परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in.पर अपलोड कर दिया गया है। वहीं बता दें कि उम्मीदवार अपना परिणाम 9 सितंबर, 2021 चेक कर लें, क्योंकि रिजल्ट विंडो बाद में बंद हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:बैंक द्वारा जारी नियमों का उल्लंघन; RBI ने बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया 50 लाख का जुर्माना
आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक का रिजल्ट ऐसे करें चेक (IBPS RRB Clerk Prelims Result 2021)
- परीक्षा देने वाले पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
- अब होमपेज पर “IBPS clerk prelim results 2021” लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर (Registration number) या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करनी होगी
- आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर शो होने लगेगा
इसे भी पढ़ें:हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त में मिलेगी शिक्षा
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स 2021 (IBPS RRB Clerk prelims 2021)
बता दें कि आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स 2021 की परीक्षा (IBPS RRB Clerk prelims 2021) देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 14 अगस्त को ऑनलाइन आयोजित किया गया था। वहीं आईबीपीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 जून 2021 से शुरू हुआ था और 28 जून 2021 तक चला था।
Advertisement
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स 2021 (IBPS RRB Clerk Mains 2021)
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स 2021 (IBPS RRB Clerk Mains 2021) का आयोजन 3 अक्टूबर, 2021 को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स की परीक्षा पास की है वो ही मेन्स में बैठ पाएंगे। उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स से जरूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी।
Advertisement
Published By : Vineeta Mandal
पब्लिश्ड 4 September 2021 at 15:23 IST