अपडेटेड 29 June 2024 at 19:41 IST

गिफ्ट सिटी में AI क्लस्टर स्थापित करने के लिए IBM और गुजरात सरकार में समझौता

आईबीएम और गुजरात सरकार ने गिफ्ट सिटी में आईबीएम के 'वाटसनएक्स' का लाभ उठाते हुए एआई क्लस्टर की स्थापना करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Follow : Google News Icon  
IBM
IBM | Image: www.ibm.com

आईबीएम और गुजरात सरकार ने शनिवार को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी में आईबीएम के 'वाटसनएक्स' का लाभ उठाते हुए एआई क्लस्टर की स्थापना करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

एआई क्लस्टर की स्थापना से वित्तीय संस्थानों के बीच नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। एक बयान के अनुसार, इस साझेदारी के तहत वित्तीय संस्थानों को कृत्रिम मेधा (एआई) सैंडबॉक्स तक पहुंच, अवधारणा का प्रमाण प्रदान करने में सहायता, एआई साक्षरता कार्यक्रम और डिजिटल सहायक समाधान प्राप्त होंगे।

बयान में कहा गया, “आईबीएम और गुजरात सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने आज गिफ्ट सिटी में वित्तीय संस्थानों के बीच नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आईबीएम के वाटसनएक्स का लाभ उठाते हुए एक एआई क्लस्टर की स्थापना और उसे बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।”

Advertisement

आईबीएम का 'वाटसनएक्स' व्यवसाय के लिए बनाया गया एक एआई और डेटा मंच है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, "आईबीएम के साथ यह समझौता ज्ञापन गुजरात को एआई को अपनाने और डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने के प्रयासों में देश का नेतृत्व करने में मदद करेगा।"

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 29 June 2024 at 19:41 IST