अपडेटेड 16 September 2023 at 20:34 IST
IAS टीना डाबी के घर गूंजी किलकारियां, जयपुर में बेटे को दिया जन्‍म, सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़
राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस टीना डाबी मां बन गई हैं। उन्होंने 15 सितंबर को एक बेटे को जन्म दिया।

Tina Dabi Son: 2015 बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी मां बन गई हैं। आईएएस दंपत्ति ने शुक्रवार को बेटे को जयपुर स्थित अस्पताल में वेलकम किया। इसके बाद बधाइयों का सिलसिला सोशल प्लेटफॉर्म पर शुरू हो गया। हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने बेबी शॉवर की तस्वीरें साझा की थीं।
खबर में आगे पढ़ें
- राजस्थान की चर्चित प्रशासनिक अधिकारियों में से एक हैं टीना डाबी
- जैसलमेर की जिलाधिकारी, जुलाई से मैटरनिटी लीव पर
- सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड
राजस्थान कैडर की सुर्खियों में रहने वाली आईएएस अधिकारी हैं टीना डाबी। उनके पति प्रदीप गवांडे हैं और दोनों ने 20 अप्रैल 2022 में एक दूसरे का विधि विधान के साथ हाथ थामा। अब उनके घर नन्हें मेहमान ने दस्तक दे दी है। सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।
मैटरनिटी लीव पर थीं डाबी
प्रेग्नेंसी के चलते टीना डाबी ने राज्य सरकार से नॉन फील्ड पोस्टिंग की डिमांड की थी। वो जयपुर में ही थीं। वो मैटरनिटी लीव पर थीं। उन्होंने बतौर जैसलमेर के डीएम कई ऐसे काम किए थे जिससे वो लगातार सुर्खियों में बनी रहीं। पाकिस्तान से आए हिंदू विस्थापितों को जैसलमेर में बसाने को लेकर जो काम किया उसकी भी खूब चर्चा हुई थी।
Advertisement
(PC: instagram/tina dabi)
सुगनी ने दिया था आशीर्वाद
सरहद पार से आए हिंदू विस्थापितों के मन की मुराद पूरी कर वो उनके पास पहुंची तो एक वृद्ध महिला सुगनी देवी ने खुश होकर पुत्र रत्न पाने का आशीर्वाद दिया था। इस पर टीना मुस्कुराकर बोली थीं- वे बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझतीं हैं।
(PC: Xpost/@krantibabaji)
सोशल मीडिया पर फेमस हैं टीना डाबी
IAS टीना डाबी सोशल मीडिया में बहुत सक्रिय रहती हैं। लोकप्रिय भी हैं जिसका अंदाजा उनकी फॉलोअर्स की संख्या से लगता है। बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स उनको फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर 16 लाख, एक्स पोस्ट पर 4.50 लाख और फेसबुक पर टीना डाबी के 4.25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Advertisement
टीना ने महिलाओं के लिए किया काम
जैसलमेर में महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने और महिला शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए टीना ने कई अच्छे काम किए। कई कुरीतियों के खात्मे के लिए दिसंबर 2022 से 3 महीने के लिए एक विशेष अभियान भी आयोजित किया था, जिसके नतीजे काफी सकारात्मक रहे थे।
टीना डाबी कौन?
आईएएस टीना डाबी साल 2015 बैच की आईएएस अफसर हैं। 2015 में डाबी यूपीएससी टॉप करने पहली दलित बनी थीं। जुलाई 2022 में टीना डाबी को जैसलमेर की कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्ती मिली। इससे पहले वह राजस्थान सरकार के वित्त मंत्रालय में सुंयक्त सचिव के रूप में पदस्थ थीं। उनके पतिआईएएस प्रदीप गवांडे हैं। जो महाराष्ट्र के लातूर जिले से आते हैं। प्रदीप गवांडे ने अपनी तैयारी दिल्ली में की थी। प्रदीप साल 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं और उनकी ऑल इंडिया रैंक 478 थी।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 16 September 2023 at 20:29 IST

