sb.scorecardresearch

अपडेटेड 07:06 IST, July 31st 2024

IAS कोचिंग सेंटर हादसा: मुखर्जी नगर में स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी, पुलिस बल तैनात

दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे के बाद स्टूडेंट्स का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है, स्टूडेंट्स की भीड़ ने मुखर्जी नगर की मेन रोड तक जाम कर दिए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Protest by students
मुखर्जी नगर में स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन | Image: ANI

Students Protest in Mukherjee Nagar: राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे के बाद स्टूडेंट्स का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछली रात (मंगलवार) बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स सिविल सर्विसेज की तैयारियों के प्रमुख केंद्र माने जाने वाले मुखर्जी नगर की सड़कों पर उतर आए और हाथों में पोस्टर लेकर लगातार हंगामा किया 

स्टूडेंट्स की भीड़ ने मुखर्जी नगर की मेन रोड तक जाम कर दिए और 'हमें न्याय चाहिए' के नारों के साथ रास्तों पर निकल पड़े, जिसके बाद इतनी भारी भीड़ ने पुलिस के लिए भी चुनौती खड़ी कर दी। वहीं, फेमस कोचिंग सेंटर दृष्टि IAS को भी सील कर दिया गया था, सोमवार को स्टूडेंट्स ने विकास दिव्यकीर्ति के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस बल तैनात किया गया।

हाथों में पोस्टर लेकर किया विरोध प्रदर्शन

ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर की घटना को लेकर मुखर्जी नगर में स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया और हाथों में पोस्टर लेकर जमकर हंगामा किया, जिसे देखकर पुलिस की तेनाती और बढ़ा दी गई। स्टूडेंट्स सड़कों पर बैठे हैं और मांग कर रहे हैं कि 'हमें न्याय चाहिए'। इसी को लेकर भारी संख्या में स्टूड्टेंस देर रात प्रदर्शन करते रहे।

यह भी पढ़ें : हार्दिक से तलाक के बाद नताशा ने ऐसे किया बेटे अगस्त्य को बर्थडे विश

मुआवजा देने की घोषणा

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उन तीन स्टूडेंट्स (दो छात्रा और एक छात्र) के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की, जिनकी यहां ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से मौत हो गई थी। 

यह भी पढ़ें : Paris Olympics में दूसरा मेडल जीतने के बाद मनु भाकर की पहली प्रतिक्रिया

पब्लिश्ड 07:06 IST, July 31st 2024