अपडेटेड 13 February 2024 at 19:45 IST

IAF का फाइटर जेट प. बंगाल के Kalaikunda Air Base के पास क्रैश, पायलट ने पैराशूट से कूद कर बचाई जान

IAF fighter jet crashed : ये हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3:35 बजे हुआ, जब एक युद्धक विमान डायसा इलाके में एक धान के खेत में गिर गया।

Follow : Google News Icon  

IAF fighter jet crashed: पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। भारतीय वायु सेना का एक ‘हॉक’ प्रशिक्षक विमान एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त विमान में दो पायलट सवार थे। अच्छी खबर ये है कि दोनों ही पायलट सुरक्षित हैं।

कलाईकुंडा में IAF का विमान क्रैश

एक अधिकारी ने बताया कि विमान के दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। विमान प्रशिक्षण उड़ान से लौटते समय शाम चार से पांच बजे के बीच कलाईकुंडा एयर बेस (Kalaikunda Air Base) के पास दुर्घटना का शिकार हुआ। विमान डायसा इलाके में एक धान के खेत में जा गिरा। अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन

हादसे का शिकार हुए विमान ने वायुसेना केंद्र कलाईकुंडा से उड़ान भरी थी। इस विमान को मुख्य रूप से ट्रेनिंग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। फिलहाल हादसे के कारण का पता नहीं लग पाया है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का गठन किया गया है। ये हादसा ट्रेनिंग उड़ान से वापस लौटते समय हुआ। विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में जान या संपत्ति की कोई क्षति नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:  Farmers Protest: किसानों की पुलिसवालों के साथ झड़प, दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर को किया बंद

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 13 February 2024 at 17:39 IST