अपडेटेड 3 October 2024 at 16:14 IST

'उसी से बच्चा करूंगी क्योंकि...' देवर संग भागी भाभी, पति को बताई ऐसी वजह कि सिर पकड़ लेंगे आप

छतरपुर से एक महिला के अपने देवर के साथ भागने का मामला सामने आया है। महिला के ऐसा कदम उठाने के पीछे की जो वजह सामने आई है, वो वाकई चौंका देने वाली है।

Follow : Google News Icon  
couple
कपल | Image: Freepik

Ajab-Gajab News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) से एक महिला के अपने देवर के साथ भागने का मामला सामने आया है। महिला के ऐसा कदम उठाने के पीछे की जो वजह सामने आई है, वो वाकई चौंका देने वाली है। महिला का मकसद जानने के बाद आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, खूबसूरत बच्चे की चाह में महिला अपने पति को छोड़ देवर के साथ रफूचक्कर (Desire of Beautiful Child Ran Away with Brother-In-Law) हो गई। महिला का कहना है कि उसका देवर उसके पति से ज्यादा सुंदर है। इसलिए अब वो उसी के साथ रहेगी और बच्चा पैदा करेगी। 

शादी को 10 साल बीत चुके लेकिन...

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला का पति शिकायत दर्ज कराने छतरपुर थाने पहुंचा। बुधवार, 2 अक्टूबर के दिन शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। उसने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी उसे कभी भी प्यार नहीं करती थी। शादी को 10 साल बीत चुके हैं, इसके बावजूद उसने कभी मुझसे बच्चा नहीं चाहा। अब उसका दिल मेरे छोटे भाई पर आ गया है। इसकी वजह बताते हुए उसने कहा कि पत्नी के मुताबिक, मेरा छोटा भाई मुझसे ज्यादा सुंदर है।

देवर के साथ बच्चा करने पर अड़ी रही पत्नी

शख्स ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी के 10 साल होने के बावजूद बच्चा नहीं होने पर वह परेशान रहता था। उसने इस बारे में जब भी बात करनी चाहिए पत्नी ने यही कहा कि वह उससे बच्चा नहीं चाहती है। पत्नी का कहना है कि देवर ज्यादा आकर्षक और सुंदर है इसलिए वह उसी से बच्चा करेगी। शख्स ने यह तक बताया कि उसने चीजों को ठीक करने की तमाम कोशिशें की, इसके बावजूद पत्नी नहीं मानी। वह देवर के साथ ही बच्चा करने पर अड़ी रही।

Advertisement

पत्नी बार-बार दे रही आत्महत्या की धमकी

अब अपने देवर के साथ भागने के बाद भी महिला लगातार पति और उसके घरवालों को धमकी भरे मैसेज भेज रही है। इसमें वो खुदकुशी करने की बात कह रही है। उसका कहना है कि वह अपनी आत्महत्या की जिम्मेदारी पति और उसके परिवार पर डाल देगी। इसी मामले को लेकर शख्स थाने पहुंचा और पत्नी से सुरक्षा को लेकर गुहार लगाने लगा। इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: UP: लखनऊ में लड़की से बैड टच करने वाला आरोपी फुरकान गिरफ्तार, चलती बाइक में कमर पर मारा था हाथ

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 3 October 2024 at 16:10 IST