अपडेटेड 10 May 2024 at 14:18 IST
कोलकाता-गुवाहाटी को साउथ-ईस्ट एशिया का हब बनाना चाहता हूं, भारत के प्रगति से कोई खतरा नहीं- PM मोदी
रिपब्लिक भारत के साथ खास बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, आने वाले समय में भारत में गुवाहाटी और कोलकाता में साउथ ईस्ट एशिया के लिए बहुत बड़ा सेंटर बन सकता है।
- भारत
- 2 min read

लोकसभा चुनाव 2024 के गहमागहमी के बीच प्रधानमंंत्री मंत्री मोदी (PM Modi) रिपब्लिक के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) के साथ Exclusive बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने चुनाव, राजनीति से लेकर बदलते भारत पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि उनके कार्यकाल में भारत की छवि दुनिया में कैसी बनी।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की छवि दुनिया में अब ऐसी हो गई सब देश हमारे करीब आना चाहते हैं। अब ये कंपटीशन है भारत के सबसे ज्यादा करीब कैसे आ सकते हैं। आने वाले समय में भारत में गुवाहाटी और कोलकाता में साउथ ईस्ट एशिया के लिए बहुत बड़ा सेंटर बन सकता है।
भारत की तरक्की में दुनिया को फायदा
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं मेरे कोलकाता को पूरे साउथ ईस्ट एशिया के लिए एक बहुत बड़ा आकर्षण स्थान क्यों नहीं बना सकता हूं ये मैं सोचता हूं। मुझे लगता है भारत की प्रगति से किसी को खतरा नहीं है। भारत जितना आगे बढ़ेगा दुनिया का बोझ उतना कम होगा। भारत के आगे बढ़ने से दुनिया चितिंत नहीं खुश है।
भारत अवसरों का खादान है-PM मोदी
भारत की तरक्की पर रिपब्लिक के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हम GDP बढ़ा रहे हैं, हम सोलर सिस्टम बना रहे हैं। तो हम दुनिया के रैंकिंग को पॉजिटिवली प्रभावित कर रहे हैं। तो दुनिया को अच्छा लग रहा है। अब दुनिया कह रही है कि इधर-उधर मत देखो भारत को देखो। भारत अवसर का खादान है। दुनिया के सब देश अपने-अपने युवाओं को कहते हैं कंपनियों को कहते है भारत अवसरों का खादान है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 13:50 IST