अपडेटेड 24 January 2026 at 12:23 IST
'रील बनाने वालों की गालियां खाता हूं और...' बीच भाषण ऐसा क्यों बोले PM मोदी? तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा पंडाल
केरल के तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि 'मैं रील बनाने वालों की गालियां खाता हूं, क्योंकि मैं आपके प्यार को समझता हूं।'
- भारत
- 3 min read

PM Modi: 'रील बनाने वालों की गालियां खाता हूं' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वाक्या महज एक बयान भर नहीं है। यह बोलते हुए उनकी आंखों में उभरती चमक बयां कर रही है कि विरोधियों की झुंझलाहट उनकी सियासी जीत का रास्ता आसान बना देती है।
पीएम मोदी हमलों से बचते नहीं, बल्कि उन्हें मंच बना लेते हैं। उन पर चलाए जाने वाले तीर भाषणों में धारदार शब्द बनकर लौटते हैं। भाषण में उनके व्यंग्य, तंज और सटीक राजनीतिक चोट विरोधियों को ही नहीं, उनके गढ़े हुए नैरेटिव को भी ढहा देती है।
बच्चे पर पड़ी पीएम मोदी की नजर
यह पीएम मोदी की खास सियासी कला है। इसके जरिये वह विरोधियों की आलोचनाओं को अपनी 'विजय' की सीढ़ी बना लेते हैं। इस बार भी ऐसा ही दृश्य केरल के तिरुवनंतपुरम में देखने को मिला।
दरअसल, गुरुवार (23 जनवरी 2026) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में रैली की। संबोधन के दौरान अचानक उनकी नजर एक बच्चे पर पड़ी जो लंबे समय से हाथ में प्रधानमंत्री की तस्वीर थामे खड़ा था। बच्चे को देखते ही उन्होंने अपना भाषण रोक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बच्चे से फोटो के पीछे अपना नाम और पता लिखने की गुजारिश की, जिससे की वह आने वाले दिनों में उसे पत्र लिख सकें।
Advertisement
बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर साधा निशाना
इसी दौरान उन्होंने इशारे-इशारों में ट्रोल करने वाले विपक्षी दलों पर भी निशाना साध दिया। उन्होंने कहा, 'मैं देशभर में जहां भी जाता हूं वहां बहुत से युवा और बालक अपनी भावना प्रकट करते हैं। मैं जानता हूं कि इसके बाद कुछ विशेष प्रेम करने वाले लोग भांति-भांति के रील बनाते हैं। कोई इसे प्री-प्लान या ड्रामा बताता है।'
रील बनाने वालों की गालियां खाता रहूंगा- पीएम मोदी
उन्होंने आगे कहा, 'ये सारी गालियां मैं सुनता हूं, क्यों? क्योंकि मैं आपके प्यार को समझता हूं। इन छोटे-छोटे बच्चों की भावनाओं को समझता हूं। इसलिए रील बनाने वालों की गालियां तो खाता रहूंगा, लेकिन अगर किसी ने दो दिन, तीन दिन इस प्रकार से मेहनत की है, तो मैं उसका अपमान नहीं कर सकता। मैं उन्हें दुखी नहीं कर सकता। रील जितने ही बनने हैं, बन जाएं, लेकिन जनता के प्रति मेरी जो जिम्मेदारी है और जनता के मेरे प्रति जो भाव है वो रील से हजारों-लाखों गुणा अधिक ताकतवर है।'
Advertisement
केरल में बदलाव होकर रहेगा- PM मोदी
पीएम मोदी का इतना कहते ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने अपने संबोधन में CPI(M) और कांग्रेस पर चुन-चुनकर शब्दों के बाण चलाए। उन्होंने कहा कि अब केरल में परिवर्तन होकर रहेगा।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 24 January 2026 at 12:23 IST