अपडेटेड 6 July 2025 at 16:52 IST
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पंजाब मेल एक्सप्रेस से सफर किया। इस दौरान वह जनरल कोच में यात्रियों के बीच पहुंचे। यात्रियों के बीच पहुंचकर उन्होंने लोगों का हाल चाल जाना और बातचीत की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह जनरल कोच में बैठना चाहिए, लेकिन उन्हें सीट नहीं मिली।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "जनता के हर प्रतिनिधि जनरल ही होने चाहिए। हम खास नहीं आम हैं। आम जनता के बीच जाकर ही उनकी कठिनाइयों और तकलीफों के बारे में पता चलता है। अभी हमने जनरल कोच में देखा, मैं वहां बैठना चाहता था, लेकिन जगह ही नहीं थी।"
उन्होंने आगे कहा कि खचाखच लोग भरे हुए हैं। कुछ खड़े भी थे। इससे उस तकलीफ का भी एहसास होता है। मुझे लगता है कि जनरल डिब्बों की और जरूरत है। सामान्य जन के बीच जाकर ही जनता की चीजें पता चलती हैं। इसलिए मुझे लगा कि मैं अपने सब भाइयों और बहनों के बीच जाऊं जो ट्रेन से सफर कर रहे हैं। इसलिए ये उनको समझने का और समझकर उनकी सेवा करने का एक प्रयास है।
बातचीत के दौरान एक महिला अपनी परेशानी उन्हें बताने लगी। तभी केंद्रीय मंत्री ने अपने साथ खड़े पीए को इशारा करके कहा कि इसकी डिटेल लिख लें। फिर उन्होंने महिला को उनकी शिकायत के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 16:49 IST