अपडेटेड 18 April 2024 at 10:33 IST
जिस ट्रक ने बाइक को कई किलोमीटर तक घसीटा, उसी से लटककर युवक ने कैसे बचाई जान? दहला देगा ये वीडियो
Hyderabad Accident: हैदराबाद में एक ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर हुई। बाइक को ट्रक ने 2 किलोमीटर तक घसीटा और बाइकर उसी ट्रक से लटका रहा।
- भारत
- 2 min read
Hyderabad Truck-Bike Accident Video: हैदराबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक और बाइक की टक्कर होती है। इसके बाद बाइक ट्रक के आगे वाले चक्के में फंस जाती है और दो किलोमीटर तक ट्रक बाइक को घसीटता है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि जिस ट्रक से बाइक की टक्कर हुई है उसी से लटककर बाइक चालक अपनी जान बचाता है।
पहले तो ये बता दें कि ये घटना पिछले शनिवार देर रात की है लेकिन एक्स पर वीडियो वायरल होने के बाद इसका पता चला। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। समस्या तब शुरू हुई जब चंद्रायनगुट्टा से एलबी नगर जा रहे एक ट्रक ने ओवेसी फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय बाइक को टक्कर मार दी।
बाइक सवार माजिद गिर गया और बाइक ट्रक के अगले पहिये के नीचे फंस गई। मौके पर जुटे लोगों ने चालक को नीचे उतरने को कहा।
हैदराबाद में ट्रक-बाइक की भीषण टक्कर
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि भीड़ आक्रामक थी, इसलिए डरे हुए ड्राइवर ने गाड़ी भगाने का फैसला किया। चूंकि बाइक अभी भी पहिए के नीचे फंसी हुई थी, ट्रक चलते ही चिंगारियां उड़ने लगीं। तभी एक युवक ट्रक पर कूद गया।
वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए ट्रक पर लटका हुआ है और ड्राइवर तेज गति से भीड़ के बीच से अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा है। कई किलोमीटर तक घसीटे जाने के बाद बाइक भारी ताकत के साथ अगले पहिये के नीचे से निकल जाती है। इस दुर्घटना में मोटर साइकिल के तो परखच्चे उड़ जाते हैं लेकिन सबसे राहत की बात ये है कि बाइकर ट्रक से लटककर अपनी जान बचा लेता है।
Advertisement
जानकारी के अनुसार जान बचाने के लिए ट्रक पर लटका युवक ड्राइवर बार-बार ट्रक रोकने को बोलता है, लेकिन वो भीड़ से बचने के लिए गाड़ी भगाते रहता है। ट्रक ड्राइवर की पहचान पृथ्वीराज के रूप में हुई है और उसके खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग के लिए मामला दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें: UP Board Result Date: खत्म हुआ इंतजार, जानें कब आएगा यूपी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 April 2024 at 10:13 IST