Published 15:19 IST, September 3rd 2024
महंगी शराब पीने का शौक पूरा करने के लिए पति-पत्नी करते थे ठेकों पर चोरी
महंगी शराब पीने का शौक पूरा करने के लिए ठेकों से शराब की चोरी करने के आरोप में एक दंपति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
महंगी शराब पीने का शौक पूरा करने के लिए ठेकों से शराब की चोरी करने के आरोप में एक दंपति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एक्सप्रेसवे पुलिस थाना ने एक सूचना के आधार पर सूरज, उसकी पत्नी काजल तथा कुलदीप नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि उनके पास से एक ऑटो रिक्शा और 40,000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। अपर उपायुक्त ने बताया कि आरोपी काजल महंगी शराब पीने की शौकीन है तथा वह, उसका पति और कुलदीप विभिन्न शराब के ठेकों से महंगी शराब एवं नकदी चोरी करते थे।
उन्होंने बताया कि इन तीनों ने थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में स्थित एक शराब के ठेके से अगस्त में नकदी, शराब आदि चोरी की थी और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि उन्होंने सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित शराब के एक ठेके से भी चोरी की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
Updated 15:19 IST, September 3rd 2024