अपडेटेड 29 February 2024 at 13:43 IST
पसंद नहीं Aadhaar Card पर लगी फोटो? बहुत आसान है बदलना, जानिए तस्वीर अपडेट करने का प्रोसेस
Aadhar Card Photo Change: अगर आपको अपने आधार कार्ड पर लगी फोटो पसंद नहीं है तो आप इस प्रोसेस के साथ आसनी से अपनी फोटो बदलवा सकते हैं।

Aadhar Card: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। ये एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत हमें लगभग हर काम को पूरा करने के लिए पड़ती है। कोई सरकारी फॉर्म भरना हो, रेल का टिकट कटाना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर किसी स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अप्लाई करना हो। हर काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
ऐसे में आधार कार्ड होल्डर को इसमें जुड़ी हर डिटेल को अप-टू-डेट रखना पड़ता है। हालांकि कई लोगों को अपनी आधार कार्ड की फोटो कुछ खास पसंद नहीं आती है, जिस कारण वह अक्सर इस तस्वीर को बदलने के बारे में सोचते हैं। अगर आपको भी अपने आधार कार्ड की फोटो पसंद नहीं है तो आप अपनी इस समस्या को चुटकियों में हल कर सकते हैं।
जी हां, आप अपने आधार कार्ड को फोटो को अपडेट करवा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे...
आधार कार्ड पर ऐसे बदलवाएं फोटो (How to change photo on Aadhar card)
- आधार कार्ड पर फोटो अपडेट कराने की सुविधा आपको ऑनलाइन नहीं मिलती है लिहाजा आपको ऑफलाइन ही ये काम करवाना पड़ेगा।
- इसके लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर लॉग इन करें और फिर अपना आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें।
- इस बात का ध्यान रखें कि आपको इस फॉर्म को बेहद सावधानी से और सही जानकारी के साथ भरना है।
- अब इस फॉर्म को अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर जमा करा दें।
- यहां आपकी बायोमेट्रिक डीटेल्स को चेक किया जाएगा।
- सभी डीटेल्स के कन्फर्मेशन के बाद आपकी दूसरी तस्वीर क्लिक की जाएगी। जिसे आप अपने हिसाब से खिंचवा सकते हैं।
- इस अपडेट प्रोसेस के लिए आपसे 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
- शुल्क भरने के बाद आपके आधार कार्ड पर फोटो को अपडेट कर दिया जाएगा।
- आप आधार रसीद में दिए गए URN का इस्तेमाल करके अपना आधार अपडेट स्टेटस ऑनलाइन जान सकते हैं।
- अपडेट फोटो के साथ नया आधार कार्ड आमतौर पर लगभग 90 दिन के भीतर आप तक पहुंच जाएगा।
ऑनलाइन कर सकते हैं डाउनलोड
- हालांकि आप अपने अपडेटेड आधार कार्ड को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके लिए आप uidai की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और My Aadhaar के ऑप्शन को चुनें।
- इसमें आपको Download Aadhaar का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको मांगी गई जानकारी भरनी है।
- कैप्चा भरने के बाद Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको आपके आधार लिंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिल जाएगा।
- इस ओटीपी को भरकर आप मास्क्ड आधार लेने के लिए चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
- अब आप यहां Verify & Download पर क्लिक कर अपने आधार का PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 29 February 2024 at 13:34 IST