sb.scorecardresearch

Published 06:32 IST, August 27th 2024

आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ट्रक और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत

Road Accident: आंध्र प्रदेश के कडप्पा-रायचोटी नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया। गुव्वालचेरुवु घाट रोड पर एक सड़क दर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Road Accident
Road Accident | Image: PTI/file

Road Accident: आंध्र प्रदेश के कडप्पा-रायचोटी नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया। गुव्वालचेरुवु घाट रोड पर एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक कंटेनर ट्रक कडप्पा से गुव्वालचेरुवु जा रही थी तभी यह एक कार से टकरा गई। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

रामपुरम के सीआई वेंकट कोंडा रेड्डी ने बताया- 'कडप्पा-रायचोटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुव्वलचेरुवु घाट रोड पर सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब एक कंटेनर ट्रक कडप्पा से गुव्वलचेरुवु जा रही एक कार से टकरा गई। बचाव अभियान जारी है।'

यह भी पढ़ें: जब छतरी तान रेलवे ट्रैक पर ही सो गया शख्स, फिर जो हुआ... Viral Video पर यूजर्स ने यूं लिए मजे

Updated 10:56 IST, August 27th 2024