अपडेटेड 10 July 2025 at 21:03 IST
Lizards: घर में छिपकली, चींटी और मच्छर से मुक्ति दिलाएगी सिर्फ एक गोली, जानिए बनाने का आसान घरेलू उपाय
बस एक गोली से आप छिपकली, चींटी, मच्छर, चूहे और कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं। जानें घर पर बनने वाले आसान नुस्खे के बारे में, फिर देखें कमाल।
- भारत
- 2 min read

Home Remedy Pests: आप चाहें तो इन गोली के साथ एक प्याज और लहसुन का पेस्ट वाला पानी भी रख सकते हैं, आपको बस प्याज और लहसुन को थोड़े से पानी के साथ मिक्सर में मिक्स कर लेना है और फिर छान लेना है। लो जी बन गई आपकी गोलियां और प्याज लहसुन का घोल, अब इसे एक प्लेट में रख कर गोलियों को छिपकली की संभावित जगहों जैसे कि, किचन के कोने, बर्तन अलमारी और सिंक के नीचे रख दें। सिर्फ एक गोली रखने से ही छोटे कीट और छिपकली भाग जाती हैं।
क्यों असरदार है ये नुस्खा?
ये नुस्खा इसलिए असरदार है क्योंकि इसकी तेज गंध से कीट दूर भागते हैं। सिर्फ कॉफी और तंबाकू की मजबूत गंध की छिपकली और चूहे और कॉकरोच को भगाने के लि काफी है, साथ ही यह नुस्खा बेहद सस्ता है, ये सामग्री आप सिर्फ 10 रुपये में तैयार कर सकती हैं। वहीं ये केमिकल रहित है। खास बात यह भी है कि ये न सिर्फ छिपकलियों, बल्कि चींटियों, मच्छरों और कॉकरोच को भी भगाता है।
इन बातों का रखें ध्यान
- बच्चों को इससे दूर रखें, क्योंकि इस गलती से खाने पर नुकसान हो सकता है।
- अगर आप तंबाकू नहीं रखना चाहते, तो दातुन या नीम के सूखे पत्ते इसकी जगह शामिल कर सकते हैं।
- गोली को हर 7 से 10 दिन में बदलें या गंध कम लगने पर फिर से तैयार करें।
इस वीडियो में आप गोली बनाने का तरीका देख सकते हैं:
तंबाकू-कॉफी गोली नुस्खा सबसे प्रभावी
यह तरीका एक घरेलू ट्रिक है। जो रासायनिक नहीं बल्कि नेचुरल तरीके से बनाया गया है। हालांकि कुछ घरेलू ट्रिक्स कारगर होती हैं, लेकिन गंभीर कीट संक्रमण जैसे बहुत बार कॉकरोच या मच्छर के मामले में बाजारी स्प्रे या प्रोफेशनल सर्विस की जरूरत हो सकती है। तंबाकू-कॉफी गोली एक सरल, सस्ती और प्रभावी उपाय है, अगर आपको घर में छिपकली या छोटे कीट परेशान कर रहे हैं। तो इस नुस्खे से घर को सुरक्षित, स्वच्छ और कीट मुक्त रखकर आप अपनी और परिवार की सेहत सुरक्षित कर सकेंगे।
(इस विधि में उपयोगी सामग्रियों की जानकारी आम घरेलू नुस्खे पर आधारित है, रिपब्लिक भारत इसे प्रमाणित नहीं करता।)
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 10 July 2025 at 21:03 IST