sb.scorecardresearch

Published 13:43 IST, September 19th 2024

छत्तीसगढ़: 70 नक्सल पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे गृह मंत्री शाह, CM विष्णुदेव साय ने की पहल

पीड़ित परिवार सरकार से नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे। उनकी मांग है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थायी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित हो।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Naxal Victim Family to meet Amit Shah
अमित शाह से मिलेंगे नक्सल पीड़ित परिवार | Image: PTI

Chhattisgarh News: आज (19 सितंबर) को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह 70 नक्सल पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। बैठक दोपहर में गृह मंत्री के आवास पर होगी। छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय की पहल पर यह अहम बैठक हो रही है।

जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान बस्तर शांति समिति के सदस्यों के साथ ही यह दल भी अपनी समस्याओं और पीड़ा को सरकार के सामने रखेगा। आइए जानते हैं इस मुलाकात के मायने क्या है?

CM विष्णुदेव साय ने की थी मुलाकात

छत्तीसगढ़ के सीएम बनने के बाद से ही विष्णुदेव साय ने नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों के लिए गहरी संवेदनशीलता दिखाई है। जब वह बस्तर के दौरे पर गए थे तब उन्होंने नक्सल पीड़ितों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना था। CM ने पीड़ित परिवारों की समस्याओं को सुनते और समझते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने का भरोसा दिया था।

अब अमित शाह से मिलेंगे नक्सल से पीड़ित परिवार

दोपहर 3.30 बजे गृह मंत्री के आवास पर होने वाली इस बैठक में पीड़ित परिवार सरकार से नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे। इनमें वह लोग शामिल होंगे, जिन्होंने नक्सलवाद की वजह से अपने परिजनों को खोया है, न इन्हें कोई जख्म मिला है। पीड़िता परिवारों की मांग है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थायी शांति और सुरक्षा की बहाली सुनिश्चित की जाए, जिससे आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं फिर न हों।

CM विष्णदेव साय की इस पहल को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और स्थिरता लाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। अमित शाह से मुलाकात के दौरान नक्सल पीड़ित इन परिवारों को न्याय और राहत की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: 'जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार', श्रीनगर में PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

Updated 13:50 IST, September 19th 2024