अपडेटेड 22 May 2025 at 00:17 IST

भ्रामक खबरों से बचें... हिसार पुलिस को ज्योति मल्होत्रा का अभी तक नहीं मिला आतंक से सीधा संबंध, खुद बताया कहां तक पहुंची जांच

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर Jyoti Malhotra से हिसार पुलिस पूछताछ कर रही है। पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश के साथ उसके संबंधों की जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा कुछ पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स से सम्पर्क में थी और सुचनाओं का आदान-प्रदान किया गया था।

Follow : Google News Icon  
Hisar Police not found any direct connection of Jyoti Malhotra with terrorism yet
ज्योति मल्होत्रा का अभी तक नहीं मिला आतंक से सीधा संबंध | Image: youtube/TravelwithJo

YouTuber Jyoti Malhotra News : हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर के खिलाफ हरियाणा के हिसार सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज है। ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नई-नई खबरें सामने आ रही हैं और कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। पूरा देश जानना चाहता है कि क्या ज्योति मल्होत्रा का भारत विरोधी गतिविधियों से कोई सीधा संबंध है?

जांच में सामने आया है कि जासूसी के इल्जाम में भारत से निकाले गए पाकिस्तानी दूतवास के अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ ज्योति मल्होत्रा के सीधे संबंध थे। उसकी यात्रा के खर्चे, उसके दोस्त और कई बार पाकिस्तान जाना कई सवाल खड़े करता है। आरोप है कि उसने संदिग्ध लोगों से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। ज्योति मल्होत्रा को लेकर फैली तमाम खबरों पर खुद हिसार पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए तमाम तथ्यहीन खबरों का खंडन किया है।

PIOs से सम्पर्क में थी ज्योति मल्होत्रा

16 मई को हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था। वो कुछ पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIOs) से सम्पर्क में थी और कुछ सुचनाओं का आदान-प्रदान किया गया था। पुलिस ने 3 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए हैं। लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। इस पूरे मामले में जांच हिसार पुलिस कर रही है और कुछ केंद्रीय जांच एजेंसियां भी पूछताछ कर रही है पर इनमें से किसी भी संस्था को ज्योति मल्होत्रा की हिरासत नहीं सौंपी गई।

पुलिस के पास नहीं डायरी के पन्ने

पुलिस ने साफ कहा कि ज्योति की किसी भी सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच होने के बारे कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस ने व्हाट्सएप चैट के बारे में अभी कुछ भी टिप्पणी नहीं की है। इसके अलावा वायरल हो रहे डायरी के पन्नों को लेकर कहा कि जो पन्ने सार्वजनिक रूप से दिखाए जा रहे है वो पुलिस के कब्जे में नहीं है।

Advertisement

अभी तक नहीं मिला आतंक से सीधा संबंध

हिसार पुलिस के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा के 4 बैंक अकाउंट हैं, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है। पैसों के लेन-देन के बारे में भी पुलिस ने कोई टिप्पणी नहीं की है। पुलिस ने इतना जरूर कहा कि यह जानते हुए कि कुछ लोग PIOs हैं, ज्योति उनसे सम्पर्क में थी। लेकिन अभी तक सीधे तौर पर ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। जिससे यह कहा जा सके कि आरोपी का सम्पर्क किसी आतंकवादी संगठन से था। आरोपी के किसी भी आंतकवादी घटनाओं में संलिप्तता को लेकर कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस ने ये भी साफ किया कि किसी PIO के साथ शादी और धर्म परिवर्तन के बारे में अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: Lightning: आंधी-बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने का खतरा, कैसे करें बचाव, जानें कहां नहीं गिरती बिजली?

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 22 May 2025 at 00:17 IST