Advertisement

अपडेटेड 1 July 2025 at 13:10 IST

BIG BREAKING: हिमाचल में बड़ा हादसा, नालागढ़ में पलटी रोडवेज बस; 40 लोग घायल

हिमाचल के नालागढ़ में HRTC की बस पलट गई, हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घयाल बताए जा रहे हैं। सभी का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
Advertisement
नालागढ़ में पलटी रोडवेज बस
नालागढ़ में पलटी रोडवेज बस | Image: Republic

Himachal bus accident: हिमाचल प्रदेश में सोलन के नालागढ़-स्वरघाट मार्ग पर सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां सरकाघाट डिपो की हिमाचल रोडवेज (HRTC) की बस गोलाजमाला के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 44 यात्री सवार थे जिनमें से 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ लोग गंभीर रूप से भी घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार बस तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने के चलते पलट गई। 

मंडी में बादल फटा, 1 की मौत, 7 लापता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भी लगातार भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से तबाही मच गई है। पंडोह डैम से एक लाख 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद पंडोह बाजार में अफरा-तफरी मच गई। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, इस आपदा में अब तक 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 7 लोग लापता हैं।

स्कूल-कॉलेज बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी

करसोग और धर्मपुर क्षेत्रों में भारी तबाही के बाद एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुट गई हैं। अब तक 39 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वहीं, 8 घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार (1 जुलाई 2025) और बुधवार को कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा को देखते हुए कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने जताई चिंता

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर घटनाओं को चिंताजनक बताते हुए राहत कार्य तेज करने की अपील की है। वहीं भूस्खलन, इमारतों के ढहने और सड़क बाधाओं के चलते मंडी सहित कई जिलों में 259 सड़कें बंद हो गई हैं। शिमला में पांच मंजिला इमारत कुछ ही सेकंड में धराशायी हो गई, हालांकि पहले से खाली कराए जाने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। इसके अलावा, बिलासपुर के स्कूल में पानी भरने से छात्रों को घर भेजना पड़ा, वहीं रामपुर में गौशालाएं और मवेशी बह गए। राज्य सरकार ने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और नदियों-झरनों से दूरी बनाए रखें।

यह भी पढ़ें : BREAKING: बागपत में दो मंजिला मकान ढहा, 20 मवेशी दबे, 7 की मौत

पब्लिश्ड 1 July 2025 at 13:10 IST