Published 16:35 IST, October 4th 2024
हिमाचल में 'टॉयलेट टैक्स' के दावों से मचा बवाल; BJP बोली- राहुल के विकास मॉडल में अब शौचालय...
बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस राज में हिमाचल देश का ऐसा राज्य बना है, जहां शौचालय की सीट पर भी टैक्स लग गया। दावा है कि सरकार प्रति शौचालय सीट 25 रुपये का वसूलेगी।
Himachal Toilet Tax: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार कथित तौर पर शहरी क्षेत्रों में रहने वालों के घरों में बने शौचालय की सीट पर 25 रुपये का शुल्क वसूलेगी। इस तरह के दावों के बाद राज्य सरकार को भारी राजनीतिक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी हमलावर है, जिसने 'खटाखट मॉडल' के बहाने कांग्रेस और राहुल गांधी को घेर लिया है। बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस राज में हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया, जहां शौचालय की सीट पर भी टैक्स लग गया।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हिमाचल सरकार ने पहाड़ी राज्य के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों पर 'टॉयलेट टैक्स' लगाया है। राज्य ने जल शक्ति बोर्ड को दिए जाने वाले आम सीवरेज और पानी के बिल के एक हिस्से के रूप में शहरी घरों में प्रति शौचालय सीट पर 25 रुपये का शुल्क लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक तथाकथित आदेश में कहा गया कि सीवरेज बिल पानी के बिल का 30 प्रतिशत होगा और जो लोग अपने स्वयं के स्रोत से पानी का इस्तेमाल करते हैं और सिर्फ सरकारी विभाग से सीवरेज कनेक्शन का उपयोग करते हैं, उन्हें हर महीने प्रति शौचालय सीट 25 रुपये का शुल्क देना होगा। विवाद के बीच आदेश सरकार ने वापस लिया
विवाद के बाद आदेश सरकार ने वापस लिया
फिलहाल विवाद के बीच तथाकथित आदेश को सरकार ने वापस ले लिया है। जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा बताते हैं, 'ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शुल्कों को लेकर 21 सितंबर 2024 को अधिसूचना जारी की गई थी। इस पर विस्तार से सब कुछ बताया गया था। जहां भी विभाग की ओर से सीवरेज लगाया गया है, वहां पानी के बिल का 30 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा। लेकिन ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में कुछ प्रतिष्ठान ऐसे थे, कुछ होटल ऐसे थे, जहां उनकी अपनी व्यवस्था थी। लेकिन उन्होंने विभाग के सीवरेज का इस्तेमाल किया। चूंकि उन्होंने व्यवस्था का इस्तेमाल किया, इसलिए उनसे प्रति सीट के हिसाब से शुल्क लिया गया। लेकिन जैसे ही ये अधिसूचना जारी हुई और फाइल डिप्टी सीएम के पास पहुंची, उन्होंने कहा कि ये ठीक नहीं लगता। इसलिए इसे वापस ले लिया गया। प्रति सीट का ये प्रावधान वापस ले लिया गया है।'
'राहुल के विकास मॉडल में शौचालय पर टैक्स'
फिलहाल पूरे मामले को लेकर बीजेपी हमलावर है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर कहते हैं- 'राहुल गांधी के विकास मॉडल में अब शौचालय पर भी टैक्स। हिमाचल में कांग्रेस की वसूली सरकार ने शौचालय पर टैक्स लगा कर हद ही कर दी है। कांग्रेस राज में हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया, जहां शौचालय की सीट पर भी टैक्स लग लग गया। एक तरफ मोदी जी ने देशभर में 12 करोड़ शौचालय बनवा दिए तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के विकास के मॉडल में कांग्रेस सरकार शौचालय पर टैक्स लगाकर कमाई करने में जुटी है।'
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया कहते हैं- 'हिमाचल में टॉयलेट सीट पर 25 रुपए लिए जाएंगे। कांग्रेस से जनता कह रही है क्या गलती है हमारी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाटिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को कांग्रेस कर्ज की तरफ ले जा रही है। टॉयलेट सीट पर 25 रुपये लेने का जो खटाखट मॉडल है, जनता ने समझ लिया है कि उन्होंने कांग्रेस को चुनकर गलती की है।'
Updated 16:35 IST, October 4th 2024