Published 15:03 IST, August 26th 2024
Himachal Pradesh के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश, राज्य में 41 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में हल्की बारिश हुई है और वर्षा के कारण राज्य में 41 सड़कें बंद हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में हल्की बारिश हुई है और वर्षा के कारण राज्य में 41 सड़कें बंद हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र के अनुसार, 27 जून को राज्य में मानसून के आगमन के बाद से वर्षाजनित घटनाओं में अबतक 143 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य को 1,217 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
प्रदेश के कुछ इलाकों में रविवार शाम से हल्की बारिश
मंडी जिले में सबसे अधिक 14 सड़कें बंद हैं, इसके बाद कांगड़ा में नौ, शिमला में आठ, कुल्लू में छह और चंबा, किन्नौर, लाहौल एवं स्पीति तथा ऊना जिलों में एक-एक सड़क बंद है। प्रदेश के कुछ इलाकों में रविवार शाम से हल्की बारिश जारी है। इस दौरान कोटखाई में 24.5 मिलीमीटर, भरमौर में 20 मिमी, धौलाकुआं में 16.5 मिमी, खदराला में 15 मिमी, सोलन और नारकंडा में 12-12 मिमी, नौनी में 11.5 मिमी और मनाली में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई।
राज्य में 27 जून को मानसून के आगमन के बाद से अब तक वर्षा में 25 प्रतिशत की कमी रही है और 584.2 मिमी औसत बारिश के मुकाबले 439.9 मिमी वर्षा हुई है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 15:03 IST, August 26th 2024