sb.scorecardresearch

Published 13:46 IST, September 9th 2024

Himachal Pradesh: हमीरपुर में तेंदुए का खौफ, 3 दर्जन से अधिक जानवरों को शिकार बनाया; इलाके में दहशत

अभी हाल ही में बड़सर उपमंडल के सहेली गांव में शाम के समय तेंदुआ (Leopard) देखा गया, जिससे शाम के समय ग्रामीण (Villagers) अपने घरों में दुबकने को मजबूर रहे।

Follow: Google News Icon
  • share
Leopard in Bengaluru, Viral Video
हमीरपुर में तेंदुए का खौफ, 3 दर्जन से अधिक जानवरों को शिकार बनाया | Image: AI

Leopard Attack in Himachal Pradesh: हमीरपुर (Hamirpur) के बड़सर राजस्व उपसंभाग में एक तेंदुए ने हाल के दिनों में कुत्तों (Dogs) सहित तीन दर्जन से अधिक जानवरों (Cattles) को अपना शिकार बनाया है जिससे वहां के लोगों में भय का माहौल है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्राप्त खबरों के अनुसार सुजानपुर, भोरंज और नादौन क्षेत्रों में तेंदुआ दिखाई दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जंगली जानवर को पकड़ने के लिए वन विभाग से संपर्क किया।

इसके पहले अभी हाल ही में बड़सर उपमंडल के सहेली गांव में शाम के समय तेंदुआ (Leopard) देखा गया, जिससे शाम के समय ग्रामीण (Villagers) अपने घरों में दुबकने को मजबूर रहे। तेंदुए के एक घर में घुसने का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हुआ है।

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कुछ स्थानीय लोगों पवन कुमार, सुधीर शर्मा, नितिन शर्मा, धीरज शर्मा और रोहित ठाकुर ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई करने तथा गांव में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का आग्रह किया है।

ग्रामीणों के अनुसार तेंदुए की दस्तक से वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने और खेतों में काम करने से भी डर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस संबंध में लोगों की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने बताया कि तेंदुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से खेतों में जाते समय सावधानी बरतने को कहा है और विभाग ने तेंदुए पर नजर रखने के लिए एक टीम क्षेत्र में भेज दी है।

यह भी पढ़ेंः 

Updated 13:46 IST, September 9th 2024