अपडेटेड 8 November 2024 at 10:50 IST
हिमाचल: CM के लिए मंगाए गए समोसे-केक, खा गया कोई और...जांच के लिए बैठी CID; खुलासे ने उड़ाए होश
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए नाश्ते में समोसे और केक मंगाए गए थे। हालांकि ये समोसे और केक गलत प्लेट में पहुंच गए। इसी को लेकर CID जांच हुई।
- भारत
- 3 min read

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को समोसा और केक ना मिलने का मामला बड़ा हो गया है। हुआ यूं कि 21 अक्टूबर को सीआईडी मुख्यालय में आयोजित हुए समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हुए थे। उनके लिए यहां जलपान की व्यवस्था की गई थी। कथित तौर पर मुख्यमंत्री के लिए एक फाइव स्टार होटल से समोसे और केक मंगाए गए, लेकिन उन्हें कोई और खा गया। इसका पता लगाने के लिए मामले की CID से जांच तक करा दी गई। हालांकि सीआईडी जांच के बाद मामला तूल पकड़ गया है, क्योंकि खुलासा होने पर मामले को सरकार विरोधी कृत्य बता दिया गया है।
बताया जाता है कि सीआईडी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को समोसे और केक परोसे जाने के लिए लक्कड़ बाजार स्थित होटल रेडिसन ब्लू से तीन डिब्बे लाए गए थे। हालांकि सुखविंदर सिंह सुखू के लिए फाइव स्टार होटल से मंगाया गया समोसा गलत प्लेट में पहुंच गया। इसी को लेकर CID जांच हुई।
किसने खाए CM सुक्खू के समोसे और केक?
जांच में पता चला कि स्टाफ ही सीएम सुक्खू के लिए मंगाए गए समोसे और केक खा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, आईजी रैंक के एक अधिकारी ने पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को सीएम के दौरे के लिए होटल से कुछ समोसे और केक लाने के लिए कहा था। एसआई ने बदले में एक सहायक एसआई (एएसआई) और एक हेड कांस्टेबल को सामान लाने का निर्देश दिया। एएसआई और हेड कांस्टेबल ने होटल से 3 डिब्बों में समोसे-केक लाए और एसआई को जानकारी दे दी। जब उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पर्यटन विभाग के कर्मचारियों से पूछा कि क्या तीनों डिब्बों में रखे नाश्ते मुख्यमंत्री को परोसे जाने थे, तो उन्होंने कहा कि ये मेन्यू में शामिल नहीं थे।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, खाने-पीने की चीजें सीएम सुरक्षा स्टाफ को सौंप दी गई थीं। होटल से समोसे लाने से लेकर सुरक्षा स्टाफ तक सौंपे जाने तक की प्रक्रिया में नाश्ते के तीन डिब्बे कई लोगों के हाथों में गए। हालांकि एएसआई और हेड कांस्टेबल को ही इस बात की जानकारी थी कि तीनों डिब्बे मुख्यमंत्री सुक्खू के लिए थे। जबकि किसी अन्य बड़े अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं थी। ऐसे में तीनों डिब्बे इधर से उधर हो गए। सारे कन्फ्यूजन में समोसे-केक स्टाफ में बांट दिए गए।
Advertisement
5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी
21 अक्टूबर की घटना को लेकर एक महिला इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीआईडी जांच में समोसे और केक वाले तीन डिब्बों को लापरवाही से खाने को सरकार विरोधी कृत्य बताया गया है। कारण बताओ नोटिस पाने वाले पुलिसकर्मी डीएसपी रैंक के जांच अधिकारी के समक्ष अपना अंतिम बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया में हैं, जिन्होंने पांचों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। संबंधित डीएसपी विक्रम चौहान ने 25 अक्टूबर को आईजी (सीआईडी) को जांच रिपोर्ट सौंपी।
बीजेपी ने कांग्रेस और सुक्खू पर बोला हमला
इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अब कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी के नेता प्रदीप भंडारी कहते हैं- 'टॉयलेट टैक्स के बाद हिमाचल प्रदेश में समोसा सागा। कांग्रेस के सीएम सुखू जी को गुस्सा आया कि उन्हें उनका समोसा नहीं मिला। उन्होंने सीआईडी से जांच करने को कहा और अपने कर्मचारियों की ओर से उनका समोसा खाने को सरकार विरोधी कृत्य बताया। कांग्रेस ने शासन को मजाक बना दिया है और अपनी गरीब विरोधी मानसिकता को उजागर किया है।'
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 8 November 2024 at 10:38 IST