अपडेटेड 29 February 2024 at 15:27 IST
Breaking: हिमाचल स्पीकर ने रद्द की सदस्यता... तो बागी विधायक राजेंद्र राणा की आई पहली प्रतिक्रिया
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई है। इससे आहत राजेन्द्र सिंह राणा ने मीडिया के सामने अपने दिल का हाल बताया।

Himachal Pradesh Rebel Breaking News: कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई। इसके बाद बागी विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान पर गंभीर आरोप लगाए। जिन विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया है उनके नाम सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर,राजेंद्र सिंह राणा, चैतन्य शर्मा, देवेंदर भुट्टो, इंदर दत्त लखनपाल हैं।
राजेंद्र सिंह राणा का आरोप
बागी विधायक राजेन्द्र सिंह राणी ने अपने संग अन्य 5 की अनदेखी, अपमान और कांग्रेस मुक्त भारत को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा- कांग्रेस लगातार हमारा अपमान कर रही थी…स्पीकर ने सीएम के दवाब में आकर के यह फैसला (सदस्यता रद्द करने को लेकर) दिया…कांग्रेस में काम करने वालों को ऐसे ही अपमान किया जाता है और इसी में कांग्रेस मुक्त भारत हो जाएगा।
साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगे उन आरोपों को खारिज किया जिसमें उनके हिमाचल से बाहर रहने की बात कही गई थी । उन्होंने वोटिंग राइट का भी जिक्र किया। कहा- यह जो एलिगेशन लगाया गया है वह गलत है हम वहां मौजूद थे और हमारा हक है हम किसे वोट दें किसे वोट न दें।
सदस्यता रद्द, क्या बोले स्पीकर?
इससे पहले स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने राज्यसभा चुनाव में बगावत करने वाले सभी 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कहा कि दलबदल विरोधी कानून के तहत 6 विधायकों के खिलाफ मुझे याचिका मिली थी...6 विधायक जिन्होंने चुनाव कांग्रेस से लड़ा और दलबदल विरोधी कानून के तहत उनके खिलाफ याचिका मिली...मैंने अपने 30 पेज के आदेश में काफी विस्तार से इसकी जानकारी दी है...मैंने उन 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है, अब वे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य नहीं है।"
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 29 February 2024 at 12:30 IST