अपडेटेड 11 July 2024 at 09:12 IST

मोपा एयरपोर्ट को जोड़ेगा हाईवे, 5 मिनट में फर्राटा भरते निकल जाएंगी गाडि़यां, गडकरी करेंगे लोकार्पण

गोवा में मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे रोड का कल शाम 5 बजे लोकार्पण होने जा रहा है, मुख्यमंत्री सावंत ने बताया कि नितिन गडकर भी आएंगे।

Follow : Google News Icon  
Mopa Airport
मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट | Image: Shutterstock

Goa Mopa Airport to National Highway: गोवा में मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे रोड का कल (12 जुलाई) शाम 5 बजे लोकार्पण होने जा रहा है, खास बात ये है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जानकारी देते हुए गोवा के लोगों को आमंत्रित किया है।

मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट या फिर मोपा एयरपोर्ट, कुछ लोग इसे मोपा एयरपोर्ट के नाम से भी जानते हैं, नया हवाई अड्डा उत्तरी गोवा के मोपा में है और राज्य की राजधानी पणजी (पंजिम) से लगभग 35 किमी दूर है। इस एयरपोर्ट का नाम पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है। हवाई अड्डे का निर्माण 11 दिसंबर 2022 को पूरा हुआ था।

CM सावंत ने गोवा के लोगों को किया आमंत्रित

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, 'हम मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी आ रहे हैं...मैं गोवा के सभी लोगों को भी आमंत्रित करता हूं।'

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर की स्मृति में मोपा स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम ‘मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा- मोपा’ रखने को मंजूरी दी थी। जिसके बाद कुछ समय तक यह एयरपोर्ट विवादों में रहा।

Advertisement

PM ने बताया गोवा में दो एयरपोर्ट क्यों जरूरी?

वहीं, जो सोच रहे थे कि नये एयरपोर्ट के बनने से पुराने एयरपोर्ट पर उड़ानें बंद हो जाएंगी, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही आश्वस्त किया कि डाबोलिम हवाई अड्डे पर भी नागरिक विमान पहले की तरह उतरते रहेंगे। उन्होंने कहा था कि राज्य में आने वाले पर्यटकों की भविष्य में बढ़ती संख्या को देखते हुए गोवा में दो एयरपोर्ट की जरूरत है।'

यह भी पढ़ें : 'इंतजार लंबा हो गया ना...', ऑस्ट्रिया में भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे PM

Advertisement

इन तकनीक से लैस है मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बात करें तो इसे स्थायी बुनियादी ढांचे के विचार को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें एक सौर ऊर्जा संयंत्र, हरित भवन, एलईडी रनवे लाइटिंग, वर्षा जल संग्रह और ऐसी कई सुविधाओं के साथ-साथ रीसाइक्लिंग क्षमताओं के साथ इसमें विभिन्न प्रकार की सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास तकनीक है, जिससे कि स्टेबिन रोड, रोबोटिक हॉलो प्रिकास्ट वॉल और 3-डी मोनोलिथिक बिल्डिंग, IT इंफ्रास्ट्रक्चर जो 5G सक्षम है। इसके अलावा, हवाई अड्डे में दुनिया के सबसे बड़े विमान को संभालने के लिए काफी बड़ा रनवे और 14 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। यह राज्य की राजधानी पणजी (पंजिम) से लगभग 35 किमी दूर है।

यह भी पढ़ें : साधारण सा सूरजपाल जाटव कैसे बना 'भगवान'? साले ने बताई एक-एक कहानी

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 08:21 IST