Advertisement

अपडेटेड 31 May 2025 at 23:49 IST

Pune Road Accident: सुबह को लिखना था पेपर, लेकिन... पुणे में तेज रफ्तार टैक्सी ने 12 लोगों को उड़ाया, हादसे में 6 MPSC छात्र भी घायल

पुणे में तेज रफ्तार कार ने चाय की दुकान पर चाय पी रहे लोगों को टक्कर मार दी। घटना में 12 लोग घायल हो गए।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement

Pune Road Accident: महाराष्ट्र के पुणे में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है, यहां एक टैक्सी ने स्कूल के चाय की टपरी पर चाय पी रहे 12 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं 9 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

घटना पुणे के सदाशिव पेठ के भावे हाई स्कूल पास की है, जहां तेज रफ्तार टैक्सी ने चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें 12 लोग घायल हो गए। 12 घायलों में 6 MPSC के अभ्यार्थी भी हैं, जिन्हें रविवार को रविवार को MPSC की परीक्षा देनी थी। घायलो में 9 पुरुष और 3 महिलाएं है। हादसा शाम 5:45 बजे हुआ।

चाय पी रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग चाय की दुकान पर चाय पीने आए थे कि पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस कार से हादसा हुआ वो एक प्राइवेट टैक्सी है। पुलिस ने कार के ड्राइवर और कार के मालिक को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रही हैं। आरोपियों ड्राइवर का नाम  जयराम शिवाजी मुले हैं। पुलिस ने कार मे बैठे यात्री को भी हिरासत में लिया है, यात्री भी शराब पी रखी थी।

घटना का CCTV आया सामने

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे हैं, इसी बीच पीछे से एक टैक्सी आती है और लोगों को टक्कर मार देती है। टक्कर लगते ही वहां मौजूद लोगों ने कार को रोक लिया और कार ड्राइवर और उसमें सवार लोगों को बाहर निकाल लिया। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।  

इसे भी पढ़ें: पैर पसारने लगा कोरोना, 24 घंटे में 4 मौत के बाद यहां जारी हुई एडवाइजरी

पब्लिश्ड 31 May 2025 at 23:49 IST