अपडेटेड 21 January 2025 at 22:14 IST
एक करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर जिले की कोतवाली पुलिस और मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (नारकोटिक्स रोधी टास्क फोर्स-एएनटीएफ) के साझा अभियान में तीन तस्कर को गिरफ्तार उनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद की गई।
- भारत
- 1 min read

गाजीपुर जिले की कोतवाली पुलिस और मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (नारकोटिक्स रोधी टास्क फोर्स-एएनटीएफ) के साझा अभियान में तीन तस्कर को गिरफ्तार उनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद की गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सेमराचक फैज गांव के पास घेराबंदी कर संजय कुमार बलवंत, सुरेंद्र कुमार बिंद तथा पन्नालाल बिंद को पकड़कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 525 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ आंकी गयी है।
Advertisement
सूत्रों ने बताया कि ये तीनों चंदौली जिले से मादक पदार्थ लेकर मऊ जिले जा रहे थे। उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय के आदेश से उन्हें जेल भेजा गया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 January 2025 at 22:14 IST