अपडेटेड 10 May 2025 at 12:17 IST
BREAKING: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं अगले आदेश तक बंद
केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर यह बड़ा फैसला लिया गया।
- भारत
- 2 min read

Char Dham Yatra 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच दिन पर दिन बढ़ रही तनातनी के बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा के लिए हवाई सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई।
उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए सभी हेली सेवाओं को रोक दिया गया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव दिन पर दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। इस समय दोनों देश युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तानबूत कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान भारत पर हमले की लगातार नाकाम कोशिशें कर रहा है। पड़ोसी मुल्क की ओर से लगातार ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमले की कोशिश हो रही है। हालांकि सुरक्षाबल पूरी तरह से अलर्ट हैं और उसके हर हमले को नाकाम कर रहे हैं।
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला
पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से चार धाम यात्रा के लिए सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं फिलहाल स्थगित कर दी हैं। इसके अलावा चार धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। यात्रा रूट पर उत्तराखंड पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
Advertisement
9 दिन में 4 लाख श्रद्धालुओं ने की चार धाम यात्रा
गौरतलब है कि इस बार चार धाम यात्रा की शुरुआत अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) से गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुले थे। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ के कपाट खोल गए। चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए देवभूमि उत्तराखंड आते हैं। यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार काम करती है। इन बेहतर व्यवस्थाओं के परिणामस्वरूप केवल 9 दिनों में 4 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 11:00 IST