sb.scorecardresearch

Published 13:37 IST, November 26th 2024

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, IMD की चेतावनी ने बढ़ाई चिंता

तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई तथा भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र और गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील हो सकता है।

Follow: Google News Icon
  • share
Tamilnadu Rain
तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट | Image: PTI

तमिलनाडु के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई तथा भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र और गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील हो सकता है। जिन इलाकों में बारिश हुई, उनमें चेन्नई व आसपास के जिले चेंगलपेट, कांचीपुरम ‍‍‍व तिरुवल्लूर, उत्तरी तटीय शहर कुड्डालोर व तिरुवरुर और मन्नारगुडी सहित कावेरी डेल्टा क्षेत्र शामिल हैं।

विभाग ने बताया कि कई इलाकों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई। बारिश के कारण यातायात प्रभावित हुआ तथा सड़कों पर पानी जमा हो गया। आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र चेन्नई से लगभग 830 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और नागपट्टिनम से 630 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है।

केंद्र ने मौसम की जाकारी देते हुए बताया, “” अगले 12 घंटों के दौरान दबाव क्षेत्र के उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और गहरे दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिनों के दौरान इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: कानपुर: 150 साल पुराना पुल गंगा में गिरा, इसी ब्रिज से अंग्रेजों ने...

Updated 13:37 IST, November 26th 2024