sb.scorecardresearch

Published 15:04 IST, August 29th 2024

देहरादून में भारी बारिश के कारण उफनते नाले में बहा स्कूटी सवार, नदी के किनारे मिला शव

देहरादून में स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति मूसलाधार बारिश के कारण उफनते एक नाले में बह गया । बारिश के कारण उफनते बरसाती नाले को पार करते समय व्यक्ति स्कूटर सहित बह गया ।

Follow: Google News Icon
  • share
uttarakhand rain
uttarakhand rain | Image: PTI

 देहरादून में स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति मूसलाधार बारिश के कारण उफनते एक नाले में बह गया । पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि घटना बुधवार रात मथुरावाला नौका हिल के पास हुई जहां अत्यधिक बारिश के कारण उफनते बरसाती नाले को पार करते समय व्यक्ति स्कूटर सहित बह गया ।

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तलाश अभियान चलाया जिसके बाद स्कूटर बरामद हो गया। हालांकि, अंधेरा होने के कारण व्यक्ति का पता नहीं चल पाया।

पुलिस ने बताया कि सुबह फिर तलाश अभियान शुरू किया गया और घटनास्थल से 11 किलोमीटर दूर सुसवा नदी के किनारे जिजोन गांव के पास व्यक्ति का शव मिला। व्यक्ति की पहचान डोंडावाला निवासी राम प्रसाद बडोनी (65) के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में भारी बारिश से ढही मकान की बालकनी, कोई हताहत नहीं

Updated 15:04 IST, August 29th 2024