sb.scorecardresearch

Published 08:34 IST, August 23rd 2024

कृष्ण के स्वागत के लिए इन्द्रदेव भी तैयार! मथुरा में भारी बारिश, जलमग्न हुआ प्रेम मंदिर-VIDEO

मथुरा और वृंदावन में मुसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों जलभराव हो गया। प्रेम मंदिर में बारिश का पानी घुस गया।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी इन दनों मौसम का रूख बदला हुआ है। राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, गुरुवार को मथुरा और वृंदावन में भारी बारिश से जलभराव की समस्या हो गई। वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर में भी बारिश का पानी घुस गया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आने वाला है। इसे लेकर पूरे देश में तैयारी चल रही है। भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में जन्माष्टमी पर खास आयोजन होता है। मंदिरों में विशेष सजावट होती है। इसे देखने देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मथुरा आते हैं और श्रीकृष्ण भक्तों का यहां आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मगर इस बार मौसम विभाग की चेतावनी मजा किरकरा कर सकती है। मथुरा और वृंदावन में बारिश का दौर जारी है। वहीं, IMD ने यूपी के कई जिलों में 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

प्रेम मंदिर में घुसा बारिश का पानी

गुरुवार को मथुरा और वृंदावन में मुसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। सड़कों पर पानी भर गया, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई। जन्माष्टमी से पहले मथुरा के साथ-साथ वृंदावन में भी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से वृंदावन का फेमस प्रेम मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो गया। 

मथुरा-वृंदावन में सड़कें बनी दरिया

वीडियो प्रेम मंदिर के बाहर का है। प्रेम मंदिर के बाहर सड़क दरिया बन गई। सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया। वहीं, प्रेम मंदिर परिसर में भी बारिश का पानी घुस गया। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि हर तरफ पानी ही पानी है। प्रेम मंदिर के बाहर सड़कों पर घूटने तक पानी भर गया है। इस दौरान यहां आए श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

नगर निगम की तैयारियों की खुली पोल 

मुसलाधार बारिश की वजह से मुथरा शहर में जगह-जगह जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। लोगों की गाड़ियां पानी में डूब गई। अधिक बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। जलभराव के कारण राहगीरों के वाहन फंस गए। श्रीकृष्ण के स्वागत के लिए इंद्रदेव तो तैयार हैं, मगर नगर निगम की तैयारियों की पोल बारिश ने खोल दी। मानसून की बारिश में शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए। 

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, मलबे में दबने से 4 मजदूरों की मौत

Updated 08:44 IST, August 23rd 2024