Published 22:39 IST, September 4th 2024
राजस्थान के जोधपुर व सिरोही समेत कई स्थानों पर भारी बारिश
राजस्थान में मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से जोधपुर, सिरोही व उदयपुर जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है।
राजस्थान में मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से जोधपुर, सिरोही व उदयपुर जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बुधवार को जोधपुर में सबसे अधिक 90.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, बुधवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक जोधपुर शहर में 90.6 मिलीमीटर, सिरोही में 70 मिमी, माउंट आबू में 25 मिमी, करौली में 22.5 मिमी, वनस्थली में 21 मिमी, बाड़मेर में 19.2 मिमी तथा अंता में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम केन्द्र ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। वहीं बीते चौबीस घंटे में उदयपुर, भीलवाड़ा व बाड़मेर जिलों में कई जगह अति भारी बारिश दर्ज की गई है।
केंद्र के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर चक्रवाती परिसंचरण में बदल गया तथा वर्तमान में दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर है। उसने बताया कि एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटे में बनने की संभावना है। केंद्र ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
Updated 22:39 IST, September 4th 2024