अपडेटेड 9 July 2024 at 14:06 IST

गोवा में भारी बारिश, जगह-जगह जलभराव; मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

गोवा में बारिश का कहर जारी है। राज्य के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है और मंगलवार को भी ये सिलसिला जारी रहा।

Follow : Google News Icon  
rain in Goa
rain in Goa | Image: ANI

Heavy Rain: गोवा (Goa) के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश हुई, जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया और राज्य की राजधानी पणजी और अन्य शहरों में यातायात प्रभावित हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कुछ स्थानों पर भारी बारिश और उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा जिले में तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों में अत्यधिक बारिश हो सकती है।

तेज हवाएं चलने की भी आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक तटीय राज्य में लगातार बारिश होने तथा 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की आशंका है। मछुआरों को रेड अलर्ट के दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, जबकि लोगों को बाढ़ की आशंका वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा गया है। 

Advertisement

सामान्य जनजीवन प्रभावित

मंगलवार को गोवा के कई निचले इलाकों में पानी भर गया जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया। पणजी, मडगांव, पोंडा और वास्को सहित सभी प्रमुख शहरों में यातायात प्रभावित हुआ। राज्य यातायात विभाग ने सोमवार को राज्य के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए ताकि आपात स्थिति में लोग उनसे संपर्क कर सकें।

Advertisement

गोवा में कहां कितनी बारिश हुई?

IMD के मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में परनेम (उत्तरी गोवा) में सबसे अधिक 192 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि संगुएम (दक्षिण गोवा) में सबसे कम 39.6 मिमी बारिश हुई। मौमस विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में गोवा राज्य के अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मंगलवार को उत्तरी महाराष्ट्र के तट पर 35 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तूफान आने और 55 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Mumbai Rains: उड़ानें रद्द,रेल सेवा ठप्प,स्कूल-कॉलेज भी बंद...बारिश ने लगाई मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 July 2024 at 14:06 IST