sb.scorecardresearch

Published 09:00 IST, September 24th 2024

असम: सिंतबर महीने में अप्रैल-मई जैसे लू का कहर, चार दिन तक स्कूल बंद, गर्मी से हाल बेहाल

असम के कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले के सभी स्कलूों को भीषण गर्मी के कारण मंगलवार से चार दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Assam School Closed
Assam School Closed | Image: PTI

इन दिनों भारत में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। एक ओर जहां उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी ओर पूर्वी राज्य असम इन दिनों भीषण गर्मी से झुलस रहा है। सितंबर महीने में अप्रैल-मई वाली गर्मी से लोगों का जीना दूभर हो गया है। लू का कहर भी चरम पर है। भीषण गर्मी को देखते हुए कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले के सभी स्कूल अगले चार दिनों के लिए सभी स्कूल बंद कर दिया गया है।

असम के कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले के सभी स्कलूों को भीषण गर्मी के कारण मंगलवार से चार दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले में मुख्य रूप से गुवाहाटी शहर शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राज्य की राजधानी में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले में चार दिनों के लिए स्कूल बंद

DM ऑफिस की तरफ से जारी नोटिस में लिखा है कि अत्यधिक गर्मी और लू की वजह से छात्रों के खराब स्वास्थ्य और बेहोशी की कई घटनाएं सामने आई हैं। जिसके बाद प्रशासन ने चार दिनों के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। कामरूप मेट्रो जिले के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी/निजी स्कूल अत्यधिक गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण 24 से 27 सितंबर 2024 तक बंद रहेंगे।

डीईईओ ने कहा कि यह फैसला छात्रों को अत्यधिक गर्मी के संपर्क में आने के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए लिया गया है। हालांकि,  आदेश जारी होने के कुछ ही घंटे बाद राजधानी शहर में भारी बारिश हुई। पिछले सप्ताह, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, कछार, बारपेटा और कई अन्य जिलों में विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया था क्योंकि जिले भीषण गर्मी की चपेट में थे।

स्कूल के समय में किया गया था बदलाव

वहीं, प्रशासन ने बीते दिनों में कामरूप मेट्रोपॉलिटन और कछार जिलों मे लू की स्थिति देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया था। उस आदेश में कक्षाएं सुबह 7:30 बजे शुरू करने की बात कही गई थी। नोटिस में कहा गया है कि दोनों जिलों में स्कूल का समय सुबह 7.30 बजे शुरू होगा और दोपहर 12.30 बजे से पहले या बाद में समाप्त होगा। इसे सभी राज्य सरकार, केंद्र सरकार और निजी स्कूलों पर लागू किया गया। अब बढ़ते गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

कैसा रहेगा असम का मौसम

इस बीच,भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने पूर्वानुमान जताया है कि गुवाहाटी में अगले दो से तीन दिनों के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से कांपी जापान की धरती,सुनामी का अलर्ट जारी

Updated 09:14 IST, September 24th 2024