अपडेटेड 12 June 2024 at 15:45 IST
NEET मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में 5 जुलाई तक टली सुनवाई, परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्र
NEET मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई 5 जुलाई तक टल गई है।
- भारत
- 2 min read

NEET मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई 5 जुलाई तक टल गई है। सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 7 विभिन्न HC में NEET परीक्षा और रिजल्ट को लेकर याचिकाए लंबित है। SC में कई याचिकाएं दायर हुई हैं। उनमें से कुछ याचिकाएं SC में कल सुनवाई पर आ सकती हैं। इसलिए हम ट्रांसफर पिटीशन दाखिल कर रहे हैं। हम कोर्ट से मांग करेंगे कि HC मे लंबित याचिकाओं को सुनवाई के लिए SC ट्रांसफर कर दिया जाए।
वहीं याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि कोर्ट को काउंसलिंग पर रोक लगानी चाहिए। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस मुद्दे को कल सुप्रीम कोर्ट मे उठाया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने रोक नहीं लगाई था।
NTA ट्रांसफर याचिका दाखिल करेगी- SG
दिल्ली हाई कोर्ट में SG तुषार मेहता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के साथ कई हाईकोर्ट में भी मामले है। हम सुप्रीम कोर्ट मे सभी मामलों को एक साथ सुनवाई के लिए NTA ट्रांसफर याचिका दाखिल करेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन मुख्य मुद्दे हैं।
Advertisement
- पहला - ग्रेस मार्क
- दूसरा - एक सवाल का गलत होना
- तीसरा - पेपर लीक
दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टली
दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में नोट किया कि NTA जल्द ही SC में ट्रांसफर पिटीशन दाखिल कर विभिन्न याचिकाओ को सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर करने की मांग करेगा। लिहाजा अभी हम अभी HC में सुनवाई टाल रहे हैं।
Advertisement
SG तुषार मेहता ने दिया सुप्रीम कोर्ट का हवाला
SG तुषार मेहता ने ऐसा कोई आश्वासन देने से इंकार किया कि इस बीच कॉउसलिंग शुरू नहीं होगी या वो कोर्ट के अंतिम आदेश पर निर्भर करेगी । तुषार मेहता ने कहा कल SC से भी कॉउन्सलिंग पर रोक की मांग की गई थी लेकिन SC ने ऐसा कोई आदेश देने से इंकार कर दिया था।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 12 June 2024 at 15:33 IST