अपडेटेड 7 November 2024 at 19:06 IST

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई टली, अवकाश पर न्यायाधीश

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में मंगलवार को सुनवाई यहां की विशेष अदालत के न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण टल गई।

Follow : Google News Icon  
Leader of Opposition Rahul gandhi
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई टली, अवकाश पर न्यायाधीश | Image: ANI

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में मंगलवार को सुनवाई यहां की विशेष अदालत के न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण टल गई। कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी और भाजपा नेता विजय मिश्रा ने 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का परिवाद सांसदों व विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत में दर्ज कराया था।

विजय मिश्र के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि…

विजय मिश्र के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में अब 23 नवंबर को सुनवाई होगी। विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का परिवाद दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी की कथित अभद्र टिप्पणी से उनकी भावना आहत हुयी है।

अदालत ने फरवरी 2024 में राहुल गांधी को जमानत दे दी थी। इसके बाद राहुल गांधी ने 26 जुलाई को अदालत में अपना बयान दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें - कनाडा के मंदिर पर हमला शांति और एकता के मूल्यों पर वार है: CM सावंत

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 November 2024 at 19:06 IST