अपडेटेड 28 April 2024 at 23:53 IST
स्वास्थ्य सचिव की राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से आभा ID को स्वास्थ्य पोर्टल से जोड़ने की अपील
स्वास्थ्य सचिव अपूर्वा चंद्र ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के डैशबोर्ड के अनुसार तीन अप्रैल, 2024 तक देश में सृजित कुल आभा ID 5,894.60 लाख हो गये हैं।
- भारत
- 2 min read

Abha ID With Health Portal: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से ‘आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा)’ को प्रजनन बाल स्वास्थ्य (आरसीएच), राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम (निक्षय) जैसे विभिन्न स्वास्थ्य पोर्टल से जोड़ने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की है।
स्वास्थ्य सचिव अपूर्वा चंद्र ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के डैशबोर्ड के अनुसार तीन अप्रैल, 2024 तक देश में सृजित कुल आभा ID 5,894.60 लाख हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि लेकिन गैर-संचारी रोगों (एनसीडी), ‘सिकेल सेल’, आरसीएच, निक्षय, ‘नेशनल वायरल हेपाटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीएचसीपी)’ और ‘प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम (पीएमएनडीपी) के तहत आभा से जुड़े कुल लाभार्थी क्रमश: 827.99 लाख, 0.89 लाख, 15.78 लाख, 2.46 लाख, 0.056 लाख और 0.17 लाख हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ‘‘यह दर्शाता है कि वैसे तो राज्यों ने पहचान पत्र तैयार करने में काफी रूचि ली है लेकिन स्वास्थ्य रिकार्ड को इन पहचानपत्रों के साथ नहीं जोड़ जाने से मरीजों समेत संबंधित पक्ष डिजिटल स्वास्थ्य रिकार्ड का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।’’
Advertisement
उन्होंने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों को लिखे पत्र में कहा, ‘‘इसलिए आप से आभा के वर्तमान लाभार्थियों को विभिन्न पोर्टल से जोड़ने और अपने स्तर पर इस काम की प्रगति की नियमित समीक्षा करने के लिए जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया जाता है।’’
चंद्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितंबर, 2021 को राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (एनडीएचएम) प्रारंभ किया था तथा देश में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को इस मिशन में भाग लेना है। उन्होंने पत्र में कहा कि स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री और स्वास्थ्य पेशेवर रजिस्ट्री के जरिए एबीडीएम मंच को इष्टतम सीमा तक उपयोग में लाया जाना है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 28 April 2024 at 23:53 IST