Published 11:14 IST, October 18th 2024
Hrayana: फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट में दादा-दादी और पोते की मौत
देर रात रसोई गैस का सिलेंडर फटने से दादा-दादी और 14 साल के पोते की मौत हो गई।
Faridabad Cylender Blast: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के भाकरी गांव में बृहस्पतिवार को देर रात रसोई गैस का सिलेंडर फटने से दादा-दादी और 14 साल के पोते की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भाकरी गांव में रहने वाले 55 वर्षीय सरजीत अपने मकान के निचले हिस्से में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे।
रात को सरजीत अपनी पत्नी बबीता और 14 साल के पोते कुणाल के साथ पहली मंजिल पर सो रहे थे। बताया जाता है कि रसोई गैस के सिलेंडर में से गैस रिसाव हो रहा था और आधी रात के बाद आग लग गई तथा सिलेंडर फट गया। पुलिस के सिलेंडर फटने से सरजीत के मकान की छत गिर गई और वह, उनकी पत्नी और पोता मलबे में दब गए। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद मलबा हटा कर तीनों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। पुलिस के अनुसार, विस्फोट के कारण सरजीत के बगल वाले मकान की भी छत गिरी और तीन लोग मलबे में दब कर घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
दिल्ली के शाहदरा में लगी आग, दो लोगों की मौत
दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार तड़के एक घर में आग लगने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लग जाने के संबंध में तड़के पांच बजकर 25 मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद छह दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।
अग्निशमन के बचाव अभियान के दौरान इमारत के अंदर से दो बच्चों को बचा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी थी जिस पर दो घंटे में काबू पाया जा सका। उन्होंने कहा, ‘‘घर के अंदर से दो शव बरामद किए गए हैं। उन्हें शवगृह में रखवाया गया है।’’ उन्होंने बताया कि बच्चों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें- BREAKING: त्योहारों के बीच रेलवे ने बुकिंग नियम में किया बड़ा बदलाव, टिकट लेने से पहले जान लें
Updated 11:14 IST, October 18th 2024