अपडेटेड 1 January 2025 at 18:47 IST

Haryana: अमेरिका भेजने का झांसा देकर पुलिसकर्मी सहित दो लोगों से लाखों रुपये की ठगी

हरियाणा में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को अमेरिका भेजने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ठगने के दो अलग-अलग मामलों में दो नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं।

Follow : Google News Icon  
Fraud  15 lakh rupee to policemen
अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी | Image: Unsplash/Representative image

हरियाणा में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को अमेरिका भेजने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ठगने के दो अलग-अलग मामलों में दो नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पहला मामला उरलाना कलां का है जहां हरियाणा पुलिस में तैनात सहायक उपनिरीक्षक मेजर सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे सतनाम को अमेरिका भेजना चाहता था, जिसके लिए उसने किसी के जरिये मुंबई के रहने वाले पूर्ब ओबान से संपर्क किया।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, 15 लाख रुपये में पुलिसकर्मी के बेटे को अमेरिका भेजने की बात तय हुई, जिसके लिए उन्होंने पूर्ब को दो लाख रुपये बतौर एडवांस दिये। पूर्ब ने 25 मार्च 2023 तक उसे विदेश भेजने का आश्वासन दिया लेकिन जब काफी वक्त बीत गया और आरोपी ऐसा करने में नाकाम रहा तो पीड़ित ने उससे संपर्क किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने पैसे वापस करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने 50 हजार रुपये वापस कर दिए लेकिन डेढ़ लाख रुपये लौटाने से मना कर दिया।

अमेरिका भेजने का झांसा देकर लाखों की ठगी

पुलिस के मुताबिक, शिकायत के आधार पर सफीदों थाने में पूर्ब ओबान के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। दूसरा मामला सफीदों थानाक्षेत्र का ही है, जहां वर्क वीजा पर अमेरिका भेजने का झांसा देकर पीड़ित से 15 लाख रुपये ठगने के आरोप में बुधवार को पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

राहडा मोहल्ला के रहने वाले संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सफीदों के रहने वाले इशु और उसका पिता संजय शर्मा अक्सर उसकी सीमेंट, बजरी की दुकान पर आते-जाते रहते थे। शिकायतकर्ता के मुताबिक, इशु ने उसे बताया कि उसके पिता संजय शर्मा पिछले दो वर्ष से अमेरिका में रहकर अच्छी कमाई कर रहे हैं और वह पीड़ित के बेटे को वर्क वीजा पर अमेरिका भेज कर विदेश में काम दिलवा देंगे।

Advertisement

शिकायतकर्ता ने बताया पूरी कहानी

शिकायतकर्ता ने बताया कि अमेरिका भेजने की एवज में 42 लाख रुपये मांगे गये, जिसमें 15 लाख रुपये अगस्त में उसने आरोपियों को दे दिये। शिकायतकर्ता के मुताबिक, सितंबर माह में आरोपियों ने दो लाख 70 हजार रुपये विदेशी मुद्रा के नाम पर ले लिये और जब उनका बेटा छह सितंबर 2024 को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा तो उसे तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए टिकट रद्द होने की बात कही गयी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि इस दौरान आरोपी इशु ने पीड़ित के बेटे से नकदी और उसका पासपोर्ट भी ले लिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक, जब उन्होंने रुपये वापस लौटाने के लिए कहा तो आरोपियों ने उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर सफीदों थाने में इशु तथा उसके पिता संजय के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बदायूं: फरियाद ना सुनने पर युवक SSP ऑफिस से सामने खुद को लगाई आग

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 January 2025 at 18:47 IST