अपडेटेड 15 October 2025 at 08:33 IST

हरियाणा के IPS पूरन कुमार के शव का आज होगा पोस्टमार्टम, सुसाइड के 8 दिन बाद पत्नी ने दी सहमति; शाम 4 बजे अंतिम संस्कार

Haryana IPS Y Puran Kumar Suicide Case: हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। पत्नी की सहमति के बाद आज उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं शाम में पूरन सिंह का अंतिम संस्कार भी होगा।

Follow : Google News Icon  
Haryana IPS Y Puran Kumar Suicide case
Haryana IPS Y Puran Kumar Suicide case | Image: ANI
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

IPS Y Puran Kumar Suicide case: हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार ने अपने पति के शव के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सहमति दे दी है। अब पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम चंडीगढ़ पीजीआई में किया जाएगा।

मामले को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने कोर्ट का रूख किया था। पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगाकर ADGP वाई पूरन कुमार के शव के पोस्टमार्टम की इजाजत मांगी। इसको लेकर कोर्ट ने उनकी आईएएस पत्नी को नोटिस जारी किया।

पुलिस ने किया था कोर्ट का रूख

मामले के जांच अधिकारी, SSP और IGP ने वाई पूरन कुमार के परिजनों से पोस्टमॉर्टम के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया था, जब वो राजी नहीं हुए तो पुलिस को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। पुलिस ने अदालत से मांग की थी कि परिवार शव की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए आगे आने का निर्देश दें। इस पर अदालत ने अमनीत कुमार को आदेश दिया कि उन्हें इस पर 15 अक्टूबर तक खुद या अपने वकील के जरिए जवाब देना होगा। जवाब दाखिल ना करने पर आवेदन को लेकर मेरिट पर फैसला देने की बात कही थी।

आज ही होगा अंतिम संस्कार

अब IAS अमनीत पी कुमार ने अपने पति के शव के पोस्टमार्टम के लिए सहमति दे दी। इसके बाद चंडीगढ़ PGI में सुबह 9 बजे उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर का एक स्पेशल पैनल बनाया गया है। इसकी वीडियोग्राफी भी होगी। एसडीएम और SIT की निगरानी में पूरण कुमार का पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम के बाद आज शाम 4 बजे ही पूरन कुमार के शव का अंतिम संस्कार भी होगा।

Advertisement

हरियाणा कैडर के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने सुसाइड चंडीगढ़ आवास में खुद को गोली मारी थी। वाई पूरन कुमार ADGP रैंक के अधिकारी थे। सुसाइड नोट में उन्होंने हरियाणा के कई बड़े पुलिस अधिकारियों पर इन्हें अपमान करने, जातिवाद को लेकर भेदभाव करने और परेशान करने के आरोप लगाए थे।

ASI संदीप लाठर की सुसाइड से मामले की गुत्थी और उलझी

इस बीच मामले में नया मोड़ तब आया, जब रोहतक में एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या कर ली। इससे गुत्थी और उलझ गई है। सुसाइड करने से पहले जारी VIDEO में संदीप लाठर ने IPS पूरन कुमार और उनकी आईएएस पत्नी अमनीत कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संदीप ने कहा कि वाई पूरन कुमार भ्रष्टाचारी था। अब उसकी पत्नी आईएएस अधिकारी को भी डर है कि कहीं उसके भ्रष्टाचार का पोल ना खुल जाए। IPS वाई पूरन खिलाफ बहुत से सबूत मौजूद हैं। उसने गिरफ्तारी के डर से सुसाइड किया है। जातिवाद का सहारा लेकर उसने सिस्टम को हाईजैक किया है। इनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: West Bengal: दुर्गापुर रेप केस में पीड़िता का दोस्त भी अरेस्ट, अबतक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी; पुलिस का गैंगरेप से इनकार
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 15 October 2025 at 08:33 IST