sb.scorecardresearch

Published 23:31 IST, September 19th 2024

हरियाणा : ‘हनीट्रैप’ में फंसाकर पैसे ऐंठने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद में ‘हनीट्रैप’ में फंसाकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गिरोह के पांच कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया।

Follow: Google News Icon
  • share
honeytrap
honeytrap | Image: Representative image

हरियाणा के फरीदाबाद में ‘हनीट्रैप’ में फंसाकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गिरोह के पांच कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सानिया (23) , रेशमा (45) , रहीश (48), इरफान (27), तथा फरीद (27) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सानिया एवं इरफान फतेहपुरतगा गांव के रहने वाले हैं जबकि रहीश एवं फरीद कुरेशीपुर और रेशमा धौज गांव की रहने वाली है।

पुलिस ने बताया कि रहीश लकड़ी का काम करता है, फरीद की मीट की दुकान है, इरफान मजदूरी करता है तथा दोनों महिलाएं गृहिणी हैं। पुलिस के अनुसार, 10 से 12 आरोपी मिलकर ‘हनीट्रैप’ गिरोह चलाते हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरोह में शामिल सदस्य, लोगों को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में उलझाकर उन्हें शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाते थे और बाद में सभी आरोपी मिलकर ब्लैकमेल कर उनसे रुपये ऐंठते थे।

पुलिस ने 11 सितंबर को धौज थाने में साजिश, फिरौती, अपहरण से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसे भी पढ़ें: 'दोस्ती, फ्लर्ट सब जायज लेकिन...', मोसाद की फीमल एजेंट कैसे करती है काम?

Updated 23:31 IST, September 19th 2024