India News Live: अंबाला कैंट विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "हम इतने दिनों से कह रहे हैं कि कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है इतनी बड़ी नेत्री(कुमारी शैलजा) का सम्मान नहीं है। राहुल गांधी को मंच पर आकर उनके (कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा) हाथ मिलाने पड़ रहे हैं इसका मतलब कुछ ना कुछ तो है... राहुल गांधी जहां भी जाते हैं जिस भी चुनाव में जाते हैं उनकी अपनी पार्टी की क्लीन स्वीप हो जाती है।"
India News Live: चुनावी मौसम में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी सांसद कुमारी शैलजा ने आज हरियाणा के शाहबाद में सेफएक्सप्रेस गोदाम में मजदूरों और ट्रक ड्राइवरों से बातचीत की।
India News Live: लेबनान पर इजरायल के हमलों के बीच PM Modi ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। PM मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "पश्चिम एशिया में हाल के घटनाक्रमों के बारे में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। हमारी दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
India News Live: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा, "मैंने उनकी टिप्पणी देखी, कल चुनाव प्रचार के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई और मेरे हिसाब से उन्होंने बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बातें कही। उन्हें ऐसी बात करने से पहले आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। मैंने उनका सोशल मीडिया पोस्ट देखा, और मैं कहूंगा कि जब लोग इतने निचले स्तर पर बात करते हैं, तो हमें इसे गरिमापूर्ण नहीं मानना चाहिए। मैं उनकी कही गई बातों की कड़ी निंदा करता हूं और यह राजनीतिक विमर्श के उस निम्न स्तर को दर्शाता है जिसमें खरगे जी और उनकी पार्टी लिप्त हैं..."
India News Live: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयानों पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "राहुल गांधी एक नादान बच्चा हैं। वो अपने आप को फैंटम समझते हैं। शायद बचपन में उन्होंने कॉमिक पढ़ा था या देखा था इसलिए अपने आप को फैंटम समझते हैं। मेरा मानना है कि उनकी अभी भी कार्टून देखने की उम्र है। उनको घर में बैठ कर कार्टून देखते रहना चाहिए।"
India News Live: AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "हरियाणा की जनता अपने लाल अरविंद केजरीवाल को वोट देने के लिए उत्सुक है और इस बार हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी को एक विकल्प के रूप में देख रही है। भाजपा और कांग्रेस के चंगुल से निकलकर हरियाणा की जनता दिल्ली और पंजाब में आजमाए हुए और परखे हुए राजनीतिक विकल्प के अनुसार झाड़ू का बटन दबाएगी। इस बार जनता AAP को इतने विधायक देगी कि AAP के बिना हरियाणा में सरकार नहीं बनेगी और सरकार की चाबी अरविंद केजरीवाल के पास होगी और अगर चाबी हमारे पास होगी तो हम केजरीवाल की सभी पांचों गारंटी पूरी करवाएंगे..."
India News Live: राजनाथ सिंह ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की कल एक रैली को संबोधित करते समय तबियत बिगड़ गई। फिर बोले जब तक मोदी को नहीं हटा देंगे, तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा। मैं खड़गे जी के 125 साल तक जीने की कामना करता हूं, क्योंकि मोदीजी लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले हैं।"
India News Live: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "आदरणीय खरगे जी उम्र, रुतबे और तजुर्बे में मुझसे बहुत बड़े हैं। उनके अनुभव का हम सब सम्मान करते हैं। कई युवा नेता उनसे सीख लेने का काम करते हैं, ऐसे में इस तरीके की भाषा का इस्तेमाल करना... कल हम लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे। एक ओर प्रधानमंत्री फोन करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे और वहीं दूसरी ओर वो प्रधानमंत्री के कुर्सी से हटने की राजनीतिक बात कर रहे हैं। आप अपने स्वास्थ्य का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रहे हैं ये कैसी सोच है?"
India News Live: कांग्रेस नेता राज बब्बर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, "...लोगों में इस बात का उत्साह है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है... 36 बिरादरी के लोग कॉमरेड ओम प्रकाश को मिलकर चुनाव लड़ा रहे हैं... हरियाणा में बहुत भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।"
India News Live: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में आई बाढ़ पर कहा, "सरकार सतर्क है... प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए है और भारत सरकार ने भी 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा दिए हैं... बाढ़ को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार एकजुट है, हम इसका समाधान निकालेंगे... कोई दिक्कत नहीं होगी... हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। हम पूरी तरह तैयार हैं।" राजद नेता रोहिणी आचार्य के बयान पर उन्होंने कहा, "रोहिणी जी कहां हैं? वो कभी सिंगापुर में रहती हैं तो कभी पटना में। उनके भाई, नेता प्रतिपक्ष कहां हैं? उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए... उन्हें जमीन पर लोगों के लिए काम करना चाहिए..."
India News Live: विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "यह जो छोटी-छोटी पार्टियां हैं सब भाजपा के नियंत्रण में हैं। लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच है, आप कांग्रेस पार्टी को समर्थन दीजिए, यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार लाइए। यहां आपके जेब से हर रोज़ अरबपतियों के लिए जो पैसा छीना जा रहा है उसे बंद कीजिए, हम आपके जेब में पैसे डालना चाहते हैं..."
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में आई बाढ़ पर कहा, "सरकार सतर्क है। प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए है और भारत सरकार ने भी 11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा दिए हैं। बाढ़ को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार एकजुट है, हम इसका समाधान निकालेंगे, कोई दिक्कत नहीं होगी। हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। हम पूरी तरह तैयार हैं।"
हरियाणा के जींद में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदली है...हरियाणा सामाजिक रूप से, आर्थिक रूप से बुलंदियों के आसमान पर पहुंचा है। पिछले 10 वर्षों में हरियाणा में सड़क, रेल, हवाईअड्डे से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल के क्षेत्र में बहुत मजबूती और ईमानदारी से काम हुआ है।"
विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हरियाणा सरकार का पहला कदम है, यहां बदलाव तो होगा लेकिन जब दिल्ली में सरकार आएगी, मैं जानना चाहता हूं कि गरीबों की जेब में कितना पैसा जा रहा है और उनकी जेब से कितना पैसा निकल रहा है और मैं इसे छोड़ने वाला नहीं हूं। यहां(हरियाणा में चुनाव लड़ रही) जितनी भी छोटी पार्टियां हैं, वे सभी भाजपा की पार्टी हैं। उनका रिमोट कंट्रोल उनके हाथ में है। लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है। यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ न्याय है, तो दूसरे तरफ अन्याय। यह मोदी जी की सरकार नहीं है। यह अडानी की सरकार है। हमें हरियाणा में अडानी जी जैसे लोगों की सरकार नहीं चाहिए। हमें हरियाणा में किसानों और गरीबों की सरकार चाहिए।"
हरियाणा के बवानी खेड़ा में सीएम योगी की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में भव्य मंदिर बना। राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा लगाया गया। प्राण प्रतिष्ठा को नाच-गाना कहा गया। कांग्रेस तुष्टिकरण की हदें पार कर रही है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "यहां का किसान पूरे देश का अन्नदाता है। आपने आंदोलन किया। आपको कहा गया कि MSP मिलेगी, आपके साथ विश्वासघात हुआ। नौजवानों को रोजगार नहीं मिला...आपने देखा कि हाल ही में ओलंपिक में क्या हुआ। सरकार आपके लिए कुछ नहीं कर रही है। एक भी भर्ती नहीं होती है।"
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "विदेशी धरती पर आरक्षण विरोधी बयान देने वाले राहुल गांधी 2-3 दिन के राजनीतिक दौरे पर हरियाणा आ रहे हैं। हरियाणा अच्छी जगह है। पिछले 10 सालों में BJP सरकार ने हरियाणा का हर तरफ विकास किया है। इसलिए उन्हें यहां आकर घूमना चाहिए और अपना पर्यटन करना चाहिए। हरियाणा के युवा उनसे पूछेंगे कि हुड्डा के राज में हुई 'खर्ची, पर्ची' पर वे चुप क्यों हैं? हरियाणा के दलित पूछेंगे कि आरक्षण का विरोध करने के बाद वे किस मुंह से हरियाणा आए हैं? राहुल गांधी को इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए।"
विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में शामिल होने के लिए अंबाला पहुंचे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हरियाणा में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी। हरियाणा के लोगों ने पिछले 10 सालों में डबल इंजन की सरकार को देखा है कि किस प्रकार से सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है। लोग 5 अक्टूबर को भारी मतदान करेंगे।" जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोग इस बार ऐतिहासिक रूप से अपना मत दे रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के कालखंड में वहां पर्यटन बढ़ा है, युवाओं के लिए रोजगार बढ़ा है और आतंकवादी, अलगाववादी घटनाएं कम हुई हैं।"
बिहार के कई ज़िलों में बाढ़ की स्थिति पर RJD नेता मनोज झा ने कहा, "बेहद चिंताजनक, भौगोलिक रूप से देखें तो नेपाल से पानी छोड़ा जाना यह कोई नई बात नहीं है लेकिन हमारी तैयारियां हर साल रि-एक्टिव होती हैं, प्रो-एक्टिव कभी नहीं होती। सहरसा-सूपौल से लेकर मधेपूरा की स्थिति खतरा झेल रहे हैं, विस्थापन की भी प्रक्रिया का आभाव है।"
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "जयंत पाटिल ने कल ही स्पष्ट किया है कि सीट बंटवारे पर बात चल रही है। हम इसे लेकर लगातार बैठक भी कर रहे हैं, आज भी बैठक है, 2-4 दिनों में हम इस पर (सीट बंटवारा) स्पष्ट हो जाएंगे।"
जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस अपनी पहली भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने उनका स्वागत किया।
दिल्ली BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "CM आतिशी अब कह रही हैं कि वे दिल्ली की सड़कें ठीक करवाएंगी। पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने कोई विकास कार्य नहीं किया। अब आतिशी सड़कें ठीक करवाएंगी, उनके मंत्री सड़कों का निरीक्षण करेंगे। मेरा सबसे बड़ा सवाल यह है कि इससे पहले आतिशी या आम आदमी पार्टी के लोग कहां थे? जब दिल्ली में पानी की किल्लत थी, तब आम आदमी पार्टी नहीं थी। अब जब दिल्ली विधानसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक हैं, तो आतिशी और उनके मंत्री घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और कह रहे हैं कि वे दिल्ली की सड़कें ठीक करवाएंगे। दिल्ली बदहाल है, आम आदमी पार्टी चुप है और दिल्ली की जनता सब समझ रही है और समय आने पर इसका करारा जवाब दिया जाएगा।"
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर RPI(A) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने एक हफ्ते पहले महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को 20-21 सीटों की लिस्ट दी है और हमने उनसे अनुरोध किया है कि हमें कम से कम 8-10 सीटें मिलनी चाहिए। कुछ सीटें कम या ज्यादा हो सकती हैं, लेकिन बदले में रिपब्लिकन पार्टी को सत्ता में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। राज्यपाल ने जो 12 एमएलसी नियुक्त हैं, उनमें से 1 एमएलसी आरपीआई को मिलना चाहिए और इसके साथ ही 2-3 महामंडल अध्यक्ष पद भी आरपीआई को मिलने चाहिए, यह हमारी मांग है। अगर रिपब्लिकन पार्टी महायुति के साथ है, तो मुझे लगता है कि सत्ता में आने में कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि महाराष्ट्र का माहौल लोकसभा जैसा नहीं है। हमें विधानसभा में 160 से अधिक सीटें मिलेंगी, ऐसा हमारा अनुमान है, इसलिए हमें लोकसभा में नुकसान हुआ लेकिन विधानसभा में हमें बहुत फायदा होगा।"
जम्मू-कश्मीर के थानामंडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कल मनैल गली में एक संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद राजौरी जिले में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विभिन्न जगहों में सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया। वीडियो ओखला औद्योगिक क्षेत्र से है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "दो दिन लगातार मैंने और AAP पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों के सड़कों का निरीक्षण किया। दिल्ली की सड़कों का बहुत बुरा हाल है, जगह-जगह टूटी हुई हैं। अरविंद केजरीवाल जी ने मुझे एक पत्र दिया और आह्वान किया कि दिल्ली की सड़के जल्द से जल्द ठीक हो।आज दिल्ली के सारे मंत्री दिल्ली के सड़कों का निरीक्षण करने के लिए उतरे हुए हैं ये फैसला कल की बैठक में हुआ था। आने वाले 3-4 हफ्ते में सभी सड़कों को बनाया जाएगा। हमारी कोशिश रहेगी हम दिल्ली वालों को गड्ढा मुक्त दिल्ली दिवाली तक दे सके।"
हरियाणा में कांग्रेस आज विजय संकल्प यात्रा का आगाज करेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की रथ यात्रा सुबह नारायणगढ़ में जनसभा के बाद शुरू होगी। दोनों तीन जिलों अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र की छह विधानसभाओं को कवर करेंगे। अंत में थानेसर में दोनों बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
दिल्ली को गड्ढा मुक्त बनाने का AAP का अभियान आज से शुरू हो गया। इसके तहत दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और AAP नेता मनीष सिसौदिया ने पटपड़गंज क्षेत्र में सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया।
कोलकाता कांड को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई से मामले में अब तक की जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट मांगी थीं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार से हॉस्पिटल में हजारों लोगों के घुसकर तोड़फोड़ करने की जांच को लेकर भी स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए कहा था। आज SC में होनी वाली इस अहम सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।
पीएम मोदी के निमंत्रण पर आज जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस चार दिनों की भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। जमैका के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली भारत की द्विपक्षीय यात्रा होगी।