अपडेटेड 17 March 2025 at 17:16 IST

महिलाओं को 2100 रुपये, AI मिशन, पलवल-गुरुग्राम को भी तोहफे... हरियाणा के बजट में किसे क्या मिला?

बजट में हरियाणा सरकार ने 2025-26 में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये मासिक सहायता के लिए 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

Follow : Google News Icon  
Haryana Budget 2025
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी | Image: X

Haryana Budget 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। सैनी ने कहा कि उन्हें राज्य के बजट के संबंध में विभिन्न वर्गों से लगभग 11,000 सुझाव मिले हैं।

बजट में अपने प्रस्तावों का विवरण साझा करते हुए सैनी ने कहा कि हरियाणा को ‘भविष्य के लिए सक्षम’ बनाने के लिए ‘भविष्य विभाग’ नाम से एक नया विभाग बनाया जाएगा। वित्त विभाग का प्रभार भी संभालने वाले सैनी ने कहा कि बजट में 2025-26 के लिए 2,05,017.29 करोड़ रुपये के परिव्यय का अनुमान जताया गया है। यह राशि 2024-25 के संशोधित अनुमानों से 13.70 प्रतिशत अधिक है।

हरियाणा सरकार ने ई-शासन पर बहुत जोर दिया- सैनी

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हरियाणा सरकार ने ई-शासन पर बहुत जोर दिया है और उनकी सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र के 217 वादों में 19 को पूरा किया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस दिशा में मेरा प्रस्ताव हरियाणा एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) मिशन स्थापित करने का है, जिसमें विश्व बैंक ने 474 करोड़ रुपये की सहायता देने का भरोसा दिया है।’’ सैनी ने कहा कि एआई मिशन के तहत गुरुग्राम और पंचकूला में केंद्र स्थापित किए जाएंगे। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार 2,000 करोड़ रुपये का ‘फंड ऑफ फंड्स’ बनाने के लिए निजी निवेशकों को प्रोत्साहित करेगी।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर ने मोदी और योगी सरकार का भरा खजाना, 5 साल में 400 करोड़ मिले

Advertisement

लाडो लक्ष्मी योजना का ऐलान

सैनी ने लोगों को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से बचाने के लिए जागरूकता और नशा मुक्ति कार्यक्रम प्राधिकरण की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। इसके अलावा 2025-26 में ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता के लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने पलवल में बागवानी अनुसंधान केंद्र तथा गुरुग्राम में फूल मंडी स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा।

(PTI की इस खबर में हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
 

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 17:16 IST