Published 16:51 IST, September 11th 2024
AAP ने बढ़ाई विनेश फोगाट की टेंशन, कांग्रेस से गठबंधन पर 'हां-हां' करते जुलाना में उतारा कैंडिडेट
Haryana: आम आदमी पार्टी ने लाडवा से CM नायब सिंह सैनी के खिलाफ जोगा सिंह को उतारा है, जबकि जुलाना में विनेश फोगाट के खिलाफ कविता दलाल को टिकट दिया है।
Julana Seat: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की बड़ा झटका देते हुए आम आदमी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। अभी तक कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन तमाम अटकलों के बीच आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में चौंकाने वाला नाम कविता दलाल है, जिसे आम आदमी पार्टी ने जुलाना में विनेश फोगाट के खिलाफ उतारा है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चौथी सूची में 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। अब तक आप ने 61 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। नई लिस्ट में AAP ने लाडवा से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ जोगा सिंह को उतारा है, जबकि जुलाना में विनेश फोगाट के खिलाफ कविता दलाल को टिकट दिया है। इससे जुलाना में अब त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन चुके हैं।
बीजेपी ने जुलाना से योगेश बैरागी को टिकट दिया
बीजेपी ने एयर इंडिया के पूर्व पायलट कैप्टन योगेश बैरागी को कांग्रेस उम्मीदवार और पेरिस ओलंपिक स्टार विनेश फोगाट के खिलाफ जुलाना से अपना उम्मीदवार बनाया। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी दूसरी सूची में जुलाना से योगेश बैरागी का नाम घोषित किया। कैप्टन योगेश बैरागी ने पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का उन पर भरोसा जताने के लिए दिल से आभार जताया। विनेश फोगाट के खिलाफ मैदान में उतरे बैरागी ने अपने क्षेत्र के लोगों से उन पर भरोसा जताने की अपील की।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव
हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को चुनाव होगा और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीफ 12 सितंबर है। हरियाणा में मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी और कांग्रेस ने 30 सीटें जीतीं। इस बार बीजेपी को उम्मीद है कि वो चुनाव जीतने के साथ सरकार में लौटने की हैट्रिक लगाएगी। हालांकि 10 साल से सत्ता से दूर रहने वाली कांग्रेस इस बार चुनाव में पार्टी को जीवित रखने की लड़ाई लड़ रही है।
Updated 16:51 IST, September 11th 2024