अपडेटेड 24 May 2024 at 11:23 IST
BIG BREAKING: वैष्णो देवी जा रही मिनी बस को ट्रक ने रौंदा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
हरियाणा के अंबाला में श्रद्धालुओं से भरे बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में करीब 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 25 लोग घायल हुए हैं।
- भारत
- 2 min read

हरियाणा के अंबाला में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। 23 मई, गुरुवार की देर रात को अंबाला में ट्रक और मिनी बस की टक्कर हो गई। इस घटना में करीब 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बस से श्रद्धालु वैष्णो देवी जा रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार जिन 7 लोगों की मौत हुई है, वो सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के अनुसार ये सड़क दुर्घटना दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर हुआ है। जो तस्वीरें सामने आई है, उसमें मिनी बस पूरी तरह से नस्तोनाबूद नजर आ रहा है।
बस ड्राइवर की तलाश में पुलिस
बता दें, जिस मिनी बस के साथ ये हादसा हुआष उसी बस में सफर कर रही शिवानी नाम की पीड़िता ने बताया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। जैसे ही सड़क दुर्घटना हुई वो सबसे पहले वहां से भाग गया। बस के अंदर करीब 30 से 35 लोग सवार थे और सभी वैष्णो देवी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें: Cyclone Remal: बंगाल की ओर 102 KM की रफ्तार से आगे बढ़ रहा रेमल, इन राज्यों पर भी पड़ेगा असर
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 24 May 2024 at 08:11 IST