अपडेटेड 7 August 2024 at 20:00 IST
'मुझे दाल में काला लग रहा है...', विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर आया हरसिमरत कौर का बयान
विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर हरसिमरत कौर बादल ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि 'जो भी हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे दाल में कुछ काला लग रहा है।
- भारत
- 3 min read

Vinesh Phogat: जिस मुकाम को छूने के लिए खिलाड़ी दशकों तक जी तोड़ मेहनत करते हैं, जिस पदक के लिए दिन-रात एक कर मेहनत करते हैं। उस ओलंपिक गोल्ड मेडल से भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट महज एक कदम दूर थीं। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने बुधवार को विनेश फोगाट का वजन ज्यादा पाया और अयोग्य करार कर दिया। IOC के मुताबिक विनेश फोगाट का वेट 50.1 किग्रा आया, जो उनकी कैटेगिरी यानि महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग से 100 ग्राम ज्यादा है। विनेश फोगाट की जी तोड़ मेहनत पर पूरा देश सलाम कर रहा है। सरकार ने संसद में भी इस पूरे मामले की जानकारी दी है।
विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर अलग-अलग पार्टी के नेताओं के बयान भी आ रहे हैं। शिरोमणी अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि 'जो भी हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे दाल में कुछ काला लग रहा है। जो पुरानी खिलाड़ी है, क्या उनको नहीं मालूम हैं कि उनका वजन कितना महत्वपूर्ण है? ये 100 ग्राम वाली बात किसी को हजम नहीं हो रही है।' हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि सरकार को इसकी पहरेदारी करनी चाहिए। पहलवानों के साथ लड़ाई में वो फ्रंट में थी। आज भारत सरकार के मंत्री संसद में बोल रहे हैं कितना पैसा खर्च किया, ये पैसा नहीं देश के सम्मान की बात है।
बिना पदक के लौटेंगी
IOC के मुताबिक विनेश फोगाट का वेट 50.1 किग्रा आया, जो उनकी कैटेगिरी यानि महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग से 100 ग्राम ज्यादा है। IOC ने नियम का हवाला देते हुए विनेश को डिसक्वालीफाई कर दिया और उनकी जगह क्यूबा की पहलवान गुजमैन लोपेज को फाइनल में एंट्री दी, जो सेमीफाइनल में विनेश से हारीं थी। भारतीय अधिकारियों ने 100 ग्राम वजन कम करने के लिये लाख गुहार लगाई, लेकिन नियम बदला नहीं जा सकता था। इससे विनेश का ओलंपिक में सुनहरा सफर यूं दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से खत्म हो गया। विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। सुबह तक उनका कम से कम रजत पदक पक्का लग रहा था, लेकिन अब वह बिना किसी पदक के लौटेंगी।
प्रधानमंत्री ने बढाया हौसला
प्रधानमंत्री मोदी ने विनेश की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है। उन्होंने एक्स पर लिखा 'विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो। आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिये प्रेरणास्रोत हो। आज के झटके से दुख पहुंचा है। काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं, लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी। चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है। मजबूती से वापसी करो। हम सभी आपके साथ हैं।'
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 August 2024 at 19:52 IST