Advertisement

अपडेटेड 9 June 2025 at 21:51 IST

Weekend Trip: महादेव की नगरी हरिद्वार में बिताएं भक्तिमय वीकेंड, सिर्फ दो दिन में गंगा आरती से लेकर मंदिर दर्शन; जानें पूरा ट्रैवल प्लान

हरिद्वार की 2-3 दिन की यात्रा में जानें कहां-कहां जाएं, गंगा आरती से लेकर मंदिर दर्शन तक का पूरा वीकेंड प्लान पढ़ें।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
Advertisement
Haridwar weekend plan
हरिद्वार वीकेंड | Image: haridwar.nic.in

Spiritual travel India: उत्तराखंड की आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार न सिर्फ हिंदू धर्म के 7 प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है, बल्कि एक सुंदर वीकेंड गेटवे भी है। दिल्ली से लगभग 220 किलोमीटर दूर, यह जगह प्रकृति, अध्यात्म और संस्कृति का संगम है। 

सुबह जल्दी दिल्ली से हरिद्वार के लिए ट्रेन या कार से रवाना हों (5–6 घंटे का सफर)। फिर दोपहर तक हरिद्वार पहुंचें, होटल या आश्रम में चेक-इन करें। इसके बाद शाम को हर की पैड़ी जाएं और गंगा आरती में शामिल होकर भक्ति भाव में डूब जाएं। आरती के बाद पास के फेमस रेस्टोरेंट पंडित जी पूरी वाले पर स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन करें।

पहला दिन जाए हर की पैड़ी, अटेंड करें गंगा आरती 

हरिद्वार यात्रा की शुरुआत हर की पैड़ी से करें, जहां सुबह या शाम को पवित्र गंगा में स्नान कर सकते हैं। यहां की प्रसिद्ध गंगा आरती का दृश्य देखने के लिए हजारों श्रद्धालु हर शाम इकट्ठा होते हैं। यह अनुभव हरिद्वार यात्रा की आत्मा है।

PC : haridwar.nic.in

दूसरा दिन मंदिर दर्शन और आध्यात्मिक अनुभव

  • माता मनसा देवी मंदिर: स्टेशन से 4 किमी दूर पहाड़ी पर स्थित है, यहां तक जाने के लिए रोपवे या पैदल रास्ता है।
Pc : euttaranchal
  • माता चंडी देवी मंदिर: नील पर्वत पर स्थित इस मंदिर की स्थापना आदि शंकराचार्य ने की थी, जो एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है।
PC : allinharidwar
  • भारत माता मंदिर: 8 मंजिला यह मंदिर राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गौरव को दर्शाता है।

तीसरे दिन जाएं ऐतिहासिक स्थल

दक्ष प्रजापति मंदिर: यह स्थान माता सती और भगवान शिव की कथा से जुड़ा है और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है। हरिद्वार आश्रम और घाट: कई आश्रम जैसे शांति कुंज, प्रेम नगर आश्रम में रुकने की व्यवस्था है, जहां से गंगा का विहंगम दृश्य दिखता है। हरिद्वार में पंडित जी पूरी वाले जैसे पारंपरिक रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन का आनंद लें। साथ ही घाटों के पास कई होटल और लॉज हैं जो यात्रियों को सुविधाजनक और शांतिपूर्ण अनुभव देते हैं।

Dancing Flames and Divine Chants: The Magic of Haridwar's Ganga Aarti” -  Explore Uttarakhand
PC : exploreuttarakhand

परफेक्ट वीकेंड प्लान 

हरिद्वार की यात्रा 2-3 दिनों में आध्यात्मिक ऊर्जा, प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत से भरपूर होती है। यह यकीनन एक वीकेंड प्लान हो सकता है जो मन को शांत और आत्मा को आनंदित करता है। ध्यान रहे, यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और पर्यटन स्थलों की सामान्य जानकारी के हिसाब से दी गई है इसलिए यात्रा से पहले मौसम और बाकी परिस्थितियों की जांच करना न भूलें।

यह भी पढ़ें : प्रेम से लेकर करियर तक में बनेगा काम, किन राशियों के लिए सप्ताह लाभकारी

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 21:48 IST