अपडेटेड 9 June 2025 at 21:51 IST
Spiritual travel India: उत्तराखंड की आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार न सिर्फ हिंदू धर्म के 7 प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है, बल्कि एक सुंदर वीकेंड गेटवे भी है। दिल्ली से लगभग 220 किलोमीटर दूर, यह जगह प्रकृति, अध्यात्म और संस्कृति का संगम है।
सुबह जल्दी दिल्ली से हरिद्वार के लिए ट्रेन या कार से रवाना हों (5–6 घंटे का सफर)। फिर दोपहर तक हरिद्वार पहुंचें, होटल या आश्रम में चेक-इन करें। इसके बाद शाम को हर की पैड़ी जाएं और गंगा आरती में शामिल होकर भक्ति भाव में डूब जाएं। आरती के बाद पास के फेमस रेस्टोरेंट पंडित जी पूरी वाले पर स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन करें।
हरिद्वार यात्रा की शुरुआत हर की पैड़ी से करें, जहां सुबह या शाम को पवित्र गंगा में स्नान कर सकते हैं। यहां की प्रसिद्ध गंगा आरती का दृश्य देखने के लिए हजारों श्रद्धालु हर शाम इकट्ठा होते हैं। यह अनुभव हरिद्वार यात्रा की आत्मा है।
दक्ष प्रजापति मंदिर: यह स्थान माता सती और भगवान शिव की कथा से जुड़ा है और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है। हरिद्वार आश्रम और घाट: कई आश्रम जैसे शांति कुंज, प्रेम नगर आश्रम में रुकने की व्यवस्था है, जहां से गंगा का विहंगम दृश्य दिखता है। हरिद्वार में पंडित जी पूरी वाले जैसे पारंपरिक रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन का आनंद लें। साथ ही घाटों के पास कई होटल और लॉज हैं जो यात्रियों को सुविधाजनक और शांतिपूर्ण अनुभव देते हैं।
हरिद्वार की यात्रा 2-3 दिनों में आध्यात्मिक ऊर्जा, प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत से भरपूर होती है। यह यकीनन एक वीकेंड प्लान हो सकता है जो मन को शांत और आत्मा को आनंदित करता है। ध्यान रहे, यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और पर्यटन स्थलों की सामान्य जानकारी के हिसाब से दी गई है इसलिए यात्रा से पहले मौसम और बाकी परिस्थितियों की जांच करना न भूलें।
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 21:48 IST