अपडेटेड June 20th 2024, 14:33 IST
Haridwar Police: हरिद्वार पुलिस ने बीयर बांट रहे यूट्यूबर का चालान काटा, चेताया और ऐसा आगे न करने की हिदायत दी। इसके बाद चैलेंज लहराने वाले इंफ्लुएंसर को ऑन कैमरा आकर माफी मांगी।
कार्रवाई नियमानुसार की गई है। वजह ये है कि धर्मनगरी और तीर्थनगरी में मांस-मदिरा की बिक्री पर पाबंदी है। लेकिन व्यूज पाने की सनक और कुछ अलग करने की चाहत में यू ट्यूबर ने शर्टलेस हो बीयर चैलेंज दे दिया।
यूट्यूबर का नाम अंकुर चौधरी है। वो बाइक पर शर्टलेस हो बीयर ले बाइक पर सवार होता दिख रहा है। इसमें वो कनखल इलाके में गंगा के किनारे बीयर चैलेंज देने के साथ ही बीयर को गंगा किनारे छिपाता दिखाई दिया। उसने वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर साझा की।
पु वीडियो वायरल हुआ तो तीर्थ पुरोहित समाज नाराज हो गया और उन्होंने पुलिस महकमे से फौरन एक्शन लेने की मांग की। श्री गंगा सेवक दल के सचिव और तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने बयान जारी किया। कहा- सोशल मीडिया पर अपने यूजर्स और लाइक कमेंट बढ़ाने के चक्कर में अंकुर चौधरी नाम का युवक धर्म नगरी हरिद्वार की मर्यादा के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एक्शन लिया। पुलिस एक्ट में चालान काटा, चेतावनी दी। जिसके बाद उसने जोड़कर लोगों से माफी मांगी।
अंकुर चौधरी ने माफी मांगते हुए ऐसी गलती दोबारा न करने की बात कही। कहा- एक रील बनाने के लिए मैं कल कनखल क्षेत्र में गया था...उस रील में मैंने अपने फॉलोअर और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए बीयर का सहारा लिया था। वह ड्राई क्षेत्र में आता है। मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी...भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगा। इस कार्य से जिस क्षेत्रवासी को भी ठेस पहुंची है, उससे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। इस संबंध में मुझ पर कार्रवाई भी हुई है, मेरा चालान किया गया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा- यूट्यूबर अंकुर चौधरी के द्वारा 2 दिन पूर्व हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में इंस्टाग्राम आईडी से एक वीडियो अपलोड किया गया था, जिसमें उसके द्वारा एक बीयर की केन को एक स्थान पर रखकर और उसे अपने फॉलोअर और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए चैलेंज दिया जा रहा था। जब यह मामला संज्ञान में आया तो पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया... लोगों ने भी इस पर विरोध किया था। वह ड्राई क्षेत्र है।
आगे बोले- इस तरह के कृत्य से लोगों की भावनाएं आहत हो रही थीं। पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए यूट्यूबर को बुलाया और उसका चालान किया है, साथ में उसको यह हिदायत दी है कि भविष्य में इस तरीके की घटना अगर दोबारा की तो जो भी सख्त कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।
पब्लिश्ड June 20th 2024, 14:33 IST