अपडेटेड 6 April 2023 at 07:49 IST
Hanuman Janmotsav 2023: हनुमान जयंती पर भूलकर भी न करें ये सात काम, नहीं तो भुगतना पड़ेगा बुरा परिणाम
Hanuman Janmotsav 2023: हनुमान का जन्म त्रेता युग में मंगलवार को चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) को हुआ था। इस वजह से मंगलवार का दिन बजरंगबली (Bajrangbali) को समर्पित है।
- भारत
- 2 min read

Hanuman Janmotsav 2023: चैत्र पूर्णिमा यानी हनुमान जी की जन्मतिथि... हनुमान जयंती इस दिन बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है। इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 को है। आज के दिन हनुमान भक्त काफी आस्था के साथ मारुति राया की पूजा करते हैं। हनुमान का जन्म त्रेता युग में मंगलवार को चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) को हुआ था। इस वजह से मंगलवार का दिन बजरंगबली (Bajrangbali) को समर्पित है। इस दिन सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, मारुति स्त्रोत का पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
हनुमान जन्मोत्सव तिथि- चैत्र पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 5 अप्रैल 2023 को सुबह 9 बजकर 19 मिनट से हो गया है। चैत्र पूर्णिमा तिथि का समापन 6 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर होगा. उदयतिथि के अनुसार 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती मनाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Hanuman Jayanti 2023: शुभ योग में करें हनुमान जी की पूजा, होंगे सभी काम पूरे; जानें मुहूर्त, विधि और महत्व
Hanuman Janmotsav पर भूलकर भी न करें ये काम (mistake on Hanuman Janmotsav)
सूतक काल - सूतक काल में कभी भी हनुमान जी की पूजा नहीं करनी चाहिए। अर्थात यदि घर में किसी की मृत्यु हो या कोई निकट संबंधी हो तो सूतक की आवश्यकता होती है। सूतक काल 13 दिनों तक मनाया जाता है। इस दौरान पूजा-अर्चना नहीं की जाती है।
Advertisement
नारी स्पर्श (female touch) - चिरंजीवी बजरंगबली ब्रह्मचारी हैं। इसलिए महिलाओं को हनुमान जयंती पर इन्हें नहीं छूना चाहिए। इस दिन ब्रह्मचर्य का कड़ाई से पालन किया जाता है।
चरणामृत स्नान (Charanamrit)- हनुमान जयंती पर बजरंगबली के चरणामृत से स्नान नहीं करना चाहिए। इनकी पूजा में चरणामृत का कोई विधान नहीं है।
Advertisement
काले और सफेद रंग के कपड़े न पहनें- बजरंगबली पूजा में गलती से भी काले या सफेद रंग के कपड़े न पहनें। इससे बुरे परिणाम सामने आते हैं।
खंडित मूर्ति या फोटो (Fragmented idol)- हनुमान जयंती पर बजरंगबली की खंडित मूर्ति या चित्र का प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि खंडित मूर्ति अशुभ फल देती है।
नमक (Salt)- हनुमान जयंती पर नमक का सेवन न करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जिन वस्तुओं का दान करना चाहते हैं, उनमें नमक न हो।
मांस-मदिरा (Meat-alcohol) - हनुमान जयंती के दिन मांस-मदिरा का सेवन न करें। साथ ही शारीरिक संबंध नहीं बनाते हैं। साथ ही गुस्से में आकर किसी भी तरह की अपशब्दों का प्रयोग न करें।
(उपर्युक्त जानकारी उपलब्ध स्रोतों से प्रदान की गई है। हम इसके तथ्यों के बारे में कोई दावा नहीं करते हैं और न ही हम अंधविश्वास का समर्थन करते हैं)
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 6 April 2023 at 07:47 IST